हमीरपुर 10 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी में 12 अक्तूबर को नेशनल हाईवे के किनारे खंभों एवं लाइनों को बदलने तथा आवश्यक मरम्मत के कार्य के चलते गांव दरकोटी, ठाणा दरोगण, कोट, रोपा, ख्याह लोहाखरियां, सराहकड़, भरनांग, पनियाला और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13 अक्तूबर को भी लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव टौणीदेवी, छत्रैल, टपरे, स्वाहलवा, दरकोटी, बसंतपुर, नाड़सी, खंदेड़ा, नौघीं, ककड़ियार, कालेअंब, भारीं, रोपा, मझोट, सेर स्वाहल, भाटी और आस-पास के गांवों में सुबह साढे 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।