हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 29 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 27 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत सब्जी मंडी और ब्वायज स्कूल के आसपास विद्युत उपकरणों एवं लाइनों को पुनर्व्यवस्थित करने के कार्य के चलते 29 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, पूल्ड कालोनी, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन गांधी गेट, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, अणु कलां और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।