कर्मचारियों को ओ पी एस का कोई विकल्प मंजूर नहीं : सुरेंद्र पुंडीर
हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने समाचार पत्र में ओ .पी .एस के स्थान पर यू पी .एस के विकल्प की चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ने लंबे संघर्ष के बाद पुरानी पेंशन को पाया हैं । अतः इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन उन्हें स्वीकार्य नहीं। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर मंथन करना भी कर्मचारियों को गंवार नहीं क्योंकि इस से प्रदेश के कर्मचारी पुनः दो वर्गों में विभाजित हो जायेंगे । हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपनी पहली गारंटी के अनुरूप हिमाचल के अधिकतर विभागों में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को कर्मचारियों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए बहाल किया हैं इसलिए इस योजना पर किसी भी विकल्प पर मंथन करना कर्मचारी वर्ग से धोखा होगा। वर्तमान समय में जब विद्युत विभाग जैसे कुछ सरकारी विभागों के कर्मचारी आज भी पुरानी पेंशन योजना से मरहूम हैं तथा लंबे समय से अस्थाई सेवा के उपरांत नियमित हुए बहुत से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पेंशन हेतु नियमित सेवाकाल की अवधि को कम करने की आशा हैं ऐसे समय में पुरानी पेंशन योजना को पुनः किसी अन्य योजना से बदलना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं होगा। अतः नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ राज्य सरकार से पुरानी पेंशन योजना हेतु स्थाई विधायक पारित करने की मांग करता हैं।