मुलुगू में नक्सलियों और जवानों के बीचमुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, दो जवान घायल

मुलुगू में नक्सलियों और जवानों के बीचमुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, दो जवान घायल

कोंटा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के मुलुगू ज़िले में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई है.इस मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल उन्होंने 6 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया हैं. इसके साथ ही इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के दो जवान भी घायल हुए हैं. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

जानकारी के अनुसार घटना कोंटा के समीप तेलंगाना के मुलुगू ज़िले में बताई जा रही है. इस बीच नक्सलियों से जवानों ने बीच मुठभेड़ हुए जिसमें जवानों ने सफलता हासिल की है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया हैं. बतादें कि इस दौरान सुरक्षा बल की टीम ने आटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. वहीं मौके पर जवानों की अभियान अभी सर्चिंग जारी हैं.Read More