हमीरपुर 29 जून – निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 38-हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र एवं एस.डी.एम. मनीष सोनी की अध्यक्षता में बूथ लेवल पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन उपेंद्र शुक्ला भी उपस्थित रहे। एसडीएम ने सभी बूथ लेवल पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने मतदान केन्द्र में छूटे हुए पात्र/मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में सम्मलित करने का कार्य करें। उन्होंने
विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में
दर्ज करने पर विशेष जोर दिया ताकि भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित रखने के कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रथम जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके अपंजीकृत पात्र नागरिक अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मलित करने हेतू ऑन लाईन वोटर हैल्पलाईन एप या बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।
तहसीलदार निर्वाचन ने 18 से 19 आयु वर्ग के छूटे हुए पात्र/मतदाताओं के नाम
नामावली में सम्मलित करने पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं कि पहचान करके चिह्नित करने के आदेश दिये ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में इन मतदाताओं को पूर्ण सुविधाएं प्रदान की जा सके।