एक साल बीत जाने पर नहीं लगा पाया लोकनिर्माण विभाग, मोरसिंधी मार्ग पर नए ओवरहैड साइन बोर्ड।

बिलासपुर घुमारवीं _01 जनवरी 2024, सदर विधानसभा चुनाव बिलासपुर के उपमंडल घुमारवी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंधी में लगाएं गए ओवरहैड साइन बोर्डो से वाहन चालक भ्रमित हो रहें थे। आज हिंदी की दुर्दशा होने लगी है। यहां जो पहले साइन बोर्ड लगाएं गए थे उन सभी पर लिखा हुआ नाम गलत था। वहीं इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग कुठेडा को अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरंत सभी साइन बोर्डो को उखाड़ कर लें गए, लेकिन एक साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नए  साइन बोर्ड नहीं लगा पाया लोकनिर्माण विभाग ।
इसका उदाहरण घुमारवी वाया पट्टा कसोहल मोरसिंधी सड़क मार्ग में देखा जा सकता है।
ये साइन बोर्ड मोरसिंधी मार्ग पर लगे हुए हैं, जिनमें डीर गलत है सही नाम डिहर होना चाहिए।
उससे आगे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरसीधी भी ग़लत है,सही शब्द राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरसिंधी व ऐरो भी अंकित होना चाहिए था। तभी पता चलेगा कि स्कूल किस दिशा में है।
कसौल शब्द भी ग़लत लिखा है, सही शब्द कसोहल है।
पदरोग शब्द भी ग़लत है, इस स्थान का सही नाम भदरोग है। सड़क बनाने के बाद निर्माणाधीन एजेंसी ने गलत नाम लिखकर बोर्ड लगा दिए थे, उन्हें लोकनिर्माण विभाग ने उखाड़ कर ले गए। लेकिन
एक साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नए साइन बोर्ड नहीं लगा पाया लोकनिर्माण विभाग।
स्थानीय लोगों ने लोकनिर्माण विभाग से मांग की है कि  अतिशीघ्र नए साइन बोर्डो को लगवाया जाए ।