हर युवा को खेल से जोड़ना है, सांसद खेल महाकुंभ-3 का लक्ष्य, नरेन्द्र अत्री
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक युवा को खेल से जोड़ना, प्रतिभाशाली युवाओं को खेल मंच प्रदान करना व नशे को हराना, युवाओं को नशें से बचना ही हमीरपुर के लोकप्रिय सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अतुल्य पहल सांसद खेल महाकुंभ का उद्देश्य है, यह बात सांसद खेल महाकुंभ- 3 संस्करण के विषय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए , पहले दो संस्करणों में संसदीय सहसंयोजक की भूमिका निभा चुके हैं भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री कही। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नरेंद्र अत्री ने कहा हम सबके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि हमारे सांसद अनुराग ठाकुर की इस अतुल्य संसद खेल महाकुंभ को देश के सामान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सराहा है, व देश के अन्य सांसदों को हर संसदीय क्षेत्र में आयोजित करने को कहा है। नरेंद्र अत्री ने बताया
सांसद खेल महाकुंभ_ 3 में 7 से 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन चली है, प्रथम चरण में कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट खेल मुकाबले होंगे। क्रिकेट में 21000, 11000,5100, प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार होंगे। जबकि वॉलीबॉल व कबड्डी में 11000, 7100, 5100 रू पुरस्कार होगा। क्रिकेट में रजिस्ट्रेशन फीस 500 रूप, कबड्डी व वालीबाल में 200रू होगी। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अजय रिंटू, जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा, जिला महामंत्री रोबिन, उपाध्यक्ष तेन सिंह, भाजपा जिला सह प्रवक्ता मनजीत ठाकुर, व्हाट्सएप मंडल महामंत्री संजीव शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।