मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के अलावा सब चाहते हैं विमल नेगी के मामले की सीबीआई जांच: जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री द्वारा विमल नेगी की मौत को मामूली मामला बताना संवेदनहीनता – जयराम ठाकुर
आखिर मुख्यमंत्री सीबीआई जांच से बचकर किसे बचाना चाहते हैं?
मंडी गोलीबारी की घटना पर बोले नेता प्रतिपक्ष – प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
शिमला/किन्नौर: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने पॉवर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता दिवंगत विमल नेगी के पैतृक निवास कटगांव पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्वर्गीय विमल नेगी की माता, पत्नी, भाई और बच्चों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
नेगी परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की, क्योंकि उन्हें इस मौत के पीछे गहरी साजिश का अंदेशा है और वे निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं।
जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना
जयराम ठाकुर ने कहा कि परिजन, सहकर्मी, अधिकारी और कर्मचारी—सभी चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा हो। भाजपा पहले से ही विधानसभा में भी यह मांग उठा चुकी है और अब पूरे प्रदेश में इस मांग को जोर-शोर से उठाया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्री ही इससे बच रहे हैं।
“आखिर मुख्यमंत्री सीबीआई जांच से बचकर किसे बचाना चाहते हैं? सरकार क्यों इस मामले की सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है?” जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है, तो भाजपा अन्य विकल्पों पर विचार करेगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक बलवीर वर्मा, विधायक डीएस ठाकुर, शिमला जिलाध्यक्ष केशव चौहान, सूरत नेगी, अजय श्याम, कौल नेगी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
मुख्यमंत्री का बयान संवेदनहीनता की पराकाष्ठा
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पहले इस मुद्दे पर बोलने से बचते रहे और जब बोले तो कहा कि भाजपा ‘बात का बतंगड़’ बना रही है। क्या एक ईमानदार अधिकारी की संदिग्ध मौत उनके लिए मामूली बात है?” उन्होंने इसे संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया और कहा कि सरकार इस मामले की सच्चाई सामने नहीं आने देना चाहती।
पेहूबेला सोलर प्रोजेक्ट से जुड़ा है मामला?
जयराम ठाकुर ने कहा कि परिजन इस मामले को पेहूबेला सोलर प्रोजेक्ट में हुई धांधली से जोड़ रहे हैं। यह प्रोजेक्ट अप्रैल 2024 में कमीशन हुआ था और आचार संहिता के चलते मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन जून 2024 में कर पाए।
समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी ने पावर कॉरपोरेशन से केवल 6 महीने की फाइलें मांगी हैं। भाजपा का मानना है कि इसकी जांच प्रोजेक्ट की शुरुआत से की जानी चाहिए, क्योंकि सुक्खू सरकार के गठन के समय से ही इसमें अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं।
मंडी गोलीबारी की घटना पर बोले जयराम ठाकुर – कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
नेता प्रतिपक्ष ने मंडी में हुई ढाबा संचालक की हत्या और लूटपाट की घटना पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा, “हिमाचल में पहले ऐसी घटनाएं नहीं होती थीं, लेकिन अब आए दिन गोलियां चल रही हैं। मंडी में अपराधी दिनदहाड़े व्यापारी से लूटपाट कर रहे हैं, उसकी कमाई छीन रहे हैं और गोली मारकर फरार हो जा रहे हैं।” उन्होंने सरकार से मांग की कि अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
भाजपा ने सरकार को चेताया
भाजपा ने स्पष्ट किया कि हिमाचल में अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार जल्द ही कानून-व्यवस्था सुधारने और विमल नेगी मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है, तो भाजपा प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।