प्रश्नोत्तरी में होनहारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल भोटा में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। छठी से 12वीं कक्षा के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में हर हाउस से दो-दो प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।
स्कूल की सीएमडी कंचन भारद्वाज ने बताया कि स्कूल के पटेल, रामानुज, कलाम व चावला हाउस हैं। हर हाउस से दो प्रतिभागियों ने कक्षा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। छठी कक्षा की क्विज प्रतियोगिता में पटेल हाउस से तमन्ना व पलक, रामानुज हाउस से डिंपल व वंशिका, कलाम हाउस से सोनाक्षी व वान्या जबकि चावला हाउस से अभिनव व सोनाक्षी ने भाग लिया। इसमें चावला हाउस के अभिनव व सोनाक्षी विजेता रहे। सातवीं कक्षा की प्रतियोगिता में पटेल हाउस से सुपर्व व दीया, रामानुज हाउस से मनन व युवांशी, कलाम हाउस से आर्यन व वंशिका, चावला हाउस से अंशुमान व अनवी ने भाग लिया। इसमें रामानुज हाउस के मनन व युवांशी विजयी रहे। आठवीं कक्षा से पटेल हाउस से एंजल व सानवी, रामानुज हाउस से एंजल ठाकुर व सोनाक्षी, कलाम हाउस से रश्मिका व शगुन, चावला हाउस से गौरी व आयुष ने भाग लिया। इसमें चावला हाउस की गौरी व आयुष की टीम विजेता रही। नौंवी कक्षा से पटेल हाउस आस्था व नियति, रामानुज हाउस से सारांश व मन्नत, कलाम हाउस मिष्ठी व आयुष राणा जबकि चावला हाउस से सौम्या व वैष्णवी ने भाग लिया। इसमें चावला हाउस की सौम्या व वैष्णवी की टीम विजेता रही। 10वीं कक्षा की प्रतियोगिता में पटेल हाउस से हर्षिता व एशना, रामानुज हाउस से आकांक्षा व रजत, कलाम हाउस ऋतिका व अल्का शर्मा जबकि चावला हाउस से आस्था व कपिल ने भाग लिया। इसमें चावला हाउस की आस्था व कपिल की टीम विजेता रही। 10+1 कक्षा की प्रतियोगिता में पटेल हाउस से नेहा व हर्षिता, रामानुज हाउस से पलक व शगुन, कलाम हाउस से कार्तिक व खुशबू जबकि चावला हाउस से रिया व दिव्यांशी की टीम ने भाग लिया। इसमें चावला हाउस से रिया व दिव्यांशी की टीम विजयी रही। 10+12 कक्षा की प्रतियोगिता में पटेल हाउस से रिया व तनिष्का, रामानुज हाउस से शिवानी व अदित्य, कलाम हाउस से स्माइल व साहिल जबकि चावला हाउस से रागिनी व तनिष्का की टीम ने भाग लिया। इसमें पटेल हाउस की रिया व तनिष्का की टीम विजेता रही।