परवाणु में तीन मंजिला भवन में धमाका, 6 दोपहिया वाहन जलकर राख।

परवाणु के अंबोटा गांव में भवन में खड़े 6 दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए हैं। घटना रविवार सुबह लगभग 3 बजे पेश आई, जब आग लगने से जोर का धमाका हुआ। भनक लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग को तुरंत खाली करवाया। भवन के अंदर तीन बाइक व 3 एक्टिवा खड़े थे, जिनमें धमाके के साथ आग भड़क उठी। 6-7 बिजली के मीटर भी जल गए।धमाके की आवाज़ से लोग जाग गए और बिल्डिंग को तुरंत खाली करवा लिया गया। भवन के समीप खड़े पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया गया। तीन मंजिला भवन में अधिकांश लोग परवाणु क्षेत्र के उद्योगों मे काम करने वाले कामगार हैं, जिनके वाहन यहां खड़े थे। गनीमत यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली, अन्यथा आग से कमरों में रखे गैस सिलेंडर तक आंच पहुंचने से हादसा भयंकर रूप ले सकता था।बिल्डिंग के एक हिस्से में लोगों को सीढ़ी लगाकर नीचे उतार लिया गया। लेकिन सीढ़ियों के समीप खड़े वाहनों में आग लगने के चलते ऊपर से नीचे उतरना संभव नहीं था। छत के ऊपर कुछ लोगों ने घबराकर छत से छलांग लगा दी, जबकि बिल्डिंग में रह रहे लोगों ने बताया कि लोगों को बैड शीट्स में बांधकर नीचे उतारा गया।

घायलों को एंबुलेंस द्वारा ईएसआई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। ईएसआई के इंचार्ज डॉ. कपिल ने बताया की पांच लोगों को प्राथमिक उपचार देकर चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।