मणिकर्ण के खीरगंगा पर ट्रैकिंग के दौरान हरियाणा के 5 पर्यटकों पर जानलेवा हमला हुआ है। इसमें एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अशोक विहार के रहने वाले प्रतीक कुंडू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने चार दोस्तों के साथ मणिकर्ण घूमने आया था। 14 जुलाई को वे मणिकर्ण पहुंचे थे।
16 जुलाई को पांचों दोस्त बरशैणी की तरफ निकले थे। उसके बाद खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर चल पड़े थे। इसी बीच जब वे आइस प्वाइंट नामक स्थान पर एक कैफे में बैठे हुए थे तो इस दौरान दूसरी तरफ कुछ लोग शराब पी रहे थे। जिन्होंने बिना कारण के उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और फिर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पांचों दोस्त जान बचाकर खीरगंगा की तरफ भागे, लेकिन उन्होंने पत्थर बरसाना कम नहीं किया।
इस दौरान दोस्त तुषार, नितिन तो भागने में कामयाब हुए, लेकिन रोहित आगे नहीं पहुंचा। चोट लगने के बाद पार्वती नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृत रोहित का चश्मा मौका से पाया गया।