पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सिरमौर से पहली गिरफ्तारी ,पूरा मामला।

सिरमौर पुलिस की एसआईटी (SIT of Sirmour Police) ने पुलिस भर्ती पेपर लीक (police recruitment paper leak) मामले में शिक्षा विभाग के अधीक्षक (ग्रेड-2) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस भर्ती का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला उजागर होते ही आरोपी अधीक्षक ने अग्रिम जमानत ले ली थी।

जानकारों के मुताबिक करीब-करीब दो महीने पहले अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) खारिज हो चुकी थी। इसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने की फिराक में थी। लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा था। मौजूदा में आरोपी बीपीओ कार्यालय ददाहू (BPO Office Dadahu) में अधीक्षक के पद पर तैनात है।

कोलर के रहने वाले आरोपी रमनदीप सिंह को 2016 में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में हाईटैक तरीके से नकल करवाने का भी मुख्य आरोपी तय किया गया था। इस दौरान नाहन के दो परीक्षा केंद्रों में दो उम्मीदवारों को ब्लूटूथ, स्पाई कैमरा व हैडफोन इत्यादि की मदद से नकल करवाई गई थी।