जिला सोलन के नालागढ़ के समीप अंबुजा सीमेंट कंपनी के साथ लगते जंगल से नवंबर माह में हुए अवैध कटान मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इनवन काटुओं ने खैर के 11 पेड़ काटकर लकड़ी को रातो रात गाडी में भरकर पंजाब की ओर ले गए।
खैर के एक पेड़ से लगभग 10 से 15 क्विंटल लकड़ी निकलती है। खैर की लकड़ी की कीमत 6000 से 7000 प्रति क्विंटल के हिसाब से तय होती है। जब वन विभाग को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। तब से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
पुुलिस ने पंजाब से अमनदीप, मनप्रीत, राकेश कुमार, मनजीत और तीर्थ राम को गिरफ्तार किया है। उधर, एसपी रोहित मालपानी ने वन काटुओं को गिरफ्तार करने की पुष्टि कर बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।