लोक कलाकारों ने कड़ोहता और मुंडखर में बताई सरकारी योजनाएं।

हमीरपुर 21 मई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष अभियान के तहत जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने शुक्रवार को भोरंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत कड़ोहता और मुंडखर में लोकगीतों, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और साढे चार वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, दिव्यांग विवाह योजना, मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना-हिमकेयर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल से कृषि को बल, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री सहारा योजना और अन्य योजनाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कड़ोहता की प्रधान संध्या वर्मा, उप- प्रधान हरविंदर सिंह, सचिव रवि, वार्ड मेंबर कपिल, ललीता, मनोरमा, विमला, ऊषा, सुषमा, चौकीदार राजकुमार तथा अन्य गांववासी मौजूद थे। उधर ग्राम पंचायत मुंडखर मेें प्रधान माया देवी, वार्ड मेंबर कश्मीरी देवी, वीना देवी, शीला देवी, मीना कुमारी, प्रोमिला देवी, सुभाष चंद, अवतार सिंह, निरंजन, कश्मीरी देवी तथा अन्य गांववासी मौजूद रहे।