मॉस्को में भारतीय दूतावास में कार्यरत ISI के जासूस सतेंद्र सिवाल की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से जानकारी है. हम जांच एजेंसियों का सहयोग करने के लिए तैयार हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “उसे मॉस्को में भारतीय दूतावास के कर्मचारी सतेंद्र सिवाल की गिरफ्तारी की सूचना पहले से है. सतेंद्र सिवाल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है. विदेश मंत्रालय इस मामले पर जांच अधिकारियों के साथ काम करेगा.
सतेंद्र 2021 से मॉस्को में भारतीय दूतावास में काम कर रहा है. पूछताछ के दौरान सतेंद्र एटीएस के कई सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.यूपी एटीएस ने हापुड़ के रहने वाले सत्येंद्र को मेरठ से पकड़ा था. एटीएस ने कहा कि सतेंद्र सिवाल ने आईएसआई समर्थकों को कई गोपनीय जानकारी लीक की थी
ISI एजेंट ने किया स्वीकार
एटीएस से पूछताछ में सत्येंद्र ने स्वीकार किया कि वो आईएसआई नेटवर्क के सपंर्क में था. उसने रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्री और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की गोपनीय जानकारी आईएसआईएस के साथ साझा किया.