घुमारवीं वाया पट्टा मोरसिधी, डिहर, मसौर मोड़ कुठेडा में भूस्खलन होने से चार महीने बाद सड़क के डंगे का कार्या शुरू हुआ लेकिन फिर से हुआ बंद।

बिलासपुर घुमारवीं:- 08 नम्बर,बिलासपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले मार्ग घुमारवी से वाया पट्टा , कसोहल,मोरसिंधी ,डीहर मोड़, कुठेडा सड़क। (मसौर मोड़ के समीप कुठेडा की तरह रोड़ लगभग चार महीने पहले भारी बारिश होने से भूस्खलन होने से अभी भी बंद है।हालांकि छोटे वाहनों के लिए रोड़ को बहाल कर दिया गया है‌। लेकिन बड़े वाहनों के लिए अभी भी बंद है।

आम जनता ने इसके बारे में मुख्यमंत्री हेल्प नम्बर 1100 पर भी शिकायत की। उसके बाद डंगे के कार्या को शुरू कर दिया गया ,लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के बाबजूद डंगे के कार्या को फिर से बंद कर दिया गया। जिसके कारण एच आर टी सी की बसों
की आवाजाही अवरूद्ध होने से लोगों को आने जाने में कठिनाईयो से गुजरना पड़ रहा है। बता दें इस मार्ग पर घुमारवी- तल्याणा, घुमारवी- भराड़ी, जाहू- घुमारवीं, सरकाघाट- घुमारवी, और लंबे रूट की बस जैसे कि सरकाघाट _हरिद्वार, जाहू _चंडीगढ़ तक की बसें गुजरती हैं।अब तो दीपावली का त्योहार नजदीक आने वाला है। लोगों को बस की सुविधा उपलब्ध ना होने से प्रतिदिन समास्या बढ़ती जा रही है।इस बारे में यांका,विनय कुमार, रिंकू, काशी राम शर्मा,दीपा राम वशिष्ठ, लेखराम, सुरेश कुमार, ओमप्रकाश, राकेश शर्मा,व अन्य लोगों ने लोकनिर्माण के अधिकारियों से मांग की है कि अतिशीघ्र समास्या का समाधान किया जाएं।