टिहरा (मण्डी) – आदिश्वर योग धाम ऋषिकेश उत्तराखंड( लोक तारण संस्था) द्वारा मानव कल्याण हेतु निशुल्क योग साधना, योग प्रशिक्षण एवं योग चिकित्सा शिविर का शुभारंभ शनिवार को पहले नवरात्रि के पावन अवसर पर शुरू किया । यह शिविर प्रात 6:00 से 7:00 बजे तथा 8:00 बजे से 11:00 बजे तक 10 अप्रैल तक सुचारू रूप से रहेगा । इस शिविर का आयोजन धर्मपुर सोशल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है । शिविर का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद गिरी जी महाराज ने योग साधना से शुरू किया । शिविर में करीब साठ लोगों ने भाग लिया। वहीं इस पुनीत कार्य की सराहना की । यह जानकारी धर्मपुर सोशल फाउंडेशन की सचिव लता पठानिया ने दी । इस मौके पर योगीराज स्वदेश जी महाराज, जगदीश राणा, रतन चंद ,धर्मचंद, ओमप्रकाश ,प्रताप सिंह ,रमेश भारद्वाज, विनय कुमार ,प्रोमिला प्रेमलता, मीरा, भावना राणा ,मीना ,कमला , कुसुमलता ,आरती ,अंकिता सहित करीब 60 लोगों ने भाग लिया ।
- Advertisement -