पांच पंचायतों से घिरे आनी कस्बे से जल्द हटेगी गंदगी
आनी पांच पंचायतों के अधिकार क्षेत्र से घिरे आनी कस्बे से प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा कचरा अब जल्द उठेगा। जिसके लिए बीडीओ आनी ने संबंधित पंचायत प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। इस संबंध में समिति सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ आनी राजेंद्र सिंह ने की। बैठक में पांच पंचायतों के प्रधानों सचिवों तथा तकनीकी सहायकों ने भाग लिया। बैठक में विशेषतौर पर पांच पंचायतों के अधिकार क्षेत्र से घिरेआनी कस्बे की अवर्णीय गंदगी को लेकर चिंता जताई गई और इस गंदगी को कैसे हटाया जाए इस बारे में सभी से बिचार विमर्श किया गया और स्वच्छता को लेकर
खुले में कूड़ा फैंकने पर लगेगा जुर्माना
बीडीओ ने कहा कि इस मुहिम के बाद आनी कस्बे में यदि कोई दुकानदार अथवा व्यक्ति खुले में कूड़ा फैकने हुए देखा गया तो उसके खिलाफ कानून सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेंगी और उससे जुर्माना भी बसुली जायेगा। बैठक में स्वच्छता को लेकर उपस्थित सदस्यों से सुझाब भी आमंत्रित किए गए। बैठक में बीडीओ राजेंद्र सिंह के साथ एसईबीपीओ विनोद कटोच एलएसईओ सुशीला कुमारी एसबीएम समवयक दिनेश शमी एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा पूर्व पार्षद शशि मल्होत्रा गुलाब ठाकुर प्रथा रचना ठाकुर तथा लाल सिंह सहित अन्य कई पंचायत प्रधान तकनीकी सहायक तथा अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सुझाब भी आमंत्रित किए गए। बीडीओ राजेंद्र सिंह ने कहा कि आनी कस्बे को गंदगी वर्तमान में एक गंभीर मुद्दा बन गया है जिसको लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है। आनी कस्बे के अधिकार क्षेत्र को पांच पंचायतों से प्लास्टिक वेस्ट को जल्द उताया जायेगा और इसके लिए पंचायतों के माध्यम से जल्द मुहिम छिड़ेगी। जिसमें पंचायतीराज प्रतिनिधियों के अलावा युवक मंडल महिला म स्वयं सेवी संस्थाओं और सहायता समूह के सदस्यों सहयोग लिया जायेगा स्वच्छता के बारे में लोगों जागरूक भी किया जायेगा।