सिलाई का काम चाहिए घर बैठे, कहाँ मिलेगा: भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है क्योंकि हमारी जनसंख्या काफी ज़्यादा है। आमतौर पर हमारे देश में पुरुष बाहर काम करने जाते हैं और महिलाएं घर के कामों को संभालती हैं। लेकिन हद पार महंगाई के कारण केवल पुरुषों की आय से घर का गुज़ारा करना मुश्किल हो चूका है।
ऐसे में महिलाओं के मन में आता है कि क्यों ना सिलाई का काम शुरू किया जाये। इसलिए वे गूगल पर “मुझे सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर चाहिए” अथवा “Silai Job at Home Near Me” लिख और बोलकर ढूंढती हैं। लेकिन 99% जानकारी आधी-अधूरी रहती है। नतीजन उन्हें सिलाई जॉब करके पैसे कमाने का सही डायरेक्शन नहीं मिल पाता है।
लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई आव्यशकता नहीं है। क्योंकि इस लेख में हम आपको 3 दिन में Sewing Work From Home पाने के तरीके बताएँगे, जिनसे आप हर महीने 10 से 35 हज़ार रूपये तो कमा ही लेंगी। इसलिए इस लेख में आप अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें।
सिलाई का काम करने के लिए जरूरी चीज़ें
जब हम सिलाई का काम या बिज़नेस शुरू करते हैं तब हमें कुछ टूल्स/चीज़ों की आव्यशकता होती है ताकि हम परफेक्ट तरीके से Stitching Work कर सकें और कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। इसलिए हम नए कारीगर/लोगों के लिए घर बैठे सिलाई का काम करने के लिए कुछ जरूरी चीज़ों की जानकारी दे रहे हैं।
- मापने का टेप (Measuring Tape)
- कैंची ( Scissors)
- सिलाई मशीन ( Sewing Machine)
- ट्रेसिंग व्हील (Tracing Wheel)
- स्केल 12 & 30 इंच, एल-आकार स्केल, आकार स्केल (12 & 30 Inch, L-Shape, Shape Scale)
- सभी पिन (All Pins)
- रंग चाक (Color Chalk)
- आर्महोल स्केल (Armhole Scale)
- बुकरम (Buckram)
- सीम ओपनर (Seam Opener)
कहाँ मिलेगा सिलाई जॉब Contact Number
अगर आपको 2024 में जल्द से जल्द Sewing Work From Home चाहिए तो मैं आपको नीचे घर बैठे सिलाई का काम, वर्क, अथवा जॉब लेने के कुछ आसान आईडिया बता रहा हूँ जिन्हें अपनाकर गाँव और शहर किसी भी जगह से आप मात्र 3 दिन के अन्दर अपने घर बैठे Stitching Work प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये जानते है अगर मुझे सिलाई का काम चाहिए तो मुझको कहाँ सर्च करना चाहिए ताकि घर बैठे Stitching Work मिल जाए।
- नजदीकी टेलर शॉप पर सिलाई काम मिलेगा
- आपको गूगल Business पर सेविंग वर्क दूंढ़ना चाहिए
- ETSY वेबसाइट पर घर बैठे सिलाई का काम प्राप्त करिए
- Google Map पर Silai Contract मिल जाएगा
- IndiaMart पर बड़े स्तर पर Stitching Work पाइए
- मोबाइल से ही सिलाई का काम ढूंढे और पाए
- अपना खुद का सिलाई सेंटर खोलकर Silai Job पा सकते हैं
- अपने किसी स्टिचिंग वर्क दोस्त से सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर पाइये
ऊपर हमने सिलाई जॉब पाने के साधनों को संक्षेप में बताया है। आइये अब बारीकी से जानते हैं कि तुरंत Stitching का Job Work मिलने के लिए इनपर कब और कैसे Action लेना है।
- पैसे कमाने के लिए Sewing Work From Home 2023 का यह तरीका सबसे आसान है। असल में ऐसे Tailors जिनके पास काम ज़्यादा होता है लेकिन कारीगर कम होते हैं वह सिलाई के काम में माहिर लोगों की तलाश में रहते हैं ताकि उनका कोई नुक्सान ना हो।
आपके नज़दीक जो Tailor शॉप है तो वहां पर जाकर आप उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं। इसके बाद वह आपको माल देंगे जिसे आप अपने घर में ले जाकर सिलाई कर सकते हैं। सिलाई पूरी होने के बाद आपको माल वापिस टेलर शॉप तक पहुंचाना होता है। ऐसे करते हर महीने टेलर आपको सिलाई के काम के लिए पैसे देता है।
यह बात नोट करिये की कोई भी टेलर आपको ऐसे ही सिलाई का जॉब नहीं दे देगा। वो आपकी सिलाई काम की जाँच करेगा, यदि आप काम के उपयुक्त हैं तो आपको जॉब मिल जाएगी। अन्यथा आपको काम सीखना होगा, जिसके लिए आप सिलाई का कोर्स कर सकते/सकती हैं।
आज का ज़माना डिजिटल हो चूका है और आज लोग दुकानों को जगह जगह पर जाकर नहीं बल्कि इंटरनेट पर ही उन्हें सर्च कर लेते हैं। लोग अब अपने नज़दीकी दुकानों को Google Maps पर सर्च करते हैं। ऐसे में यदि आप Google Maps पर अपने सिलाई के बिज़नेस को लिस्ट कर दें तो आपकी दुकान को लग आसानी से ढूंढ सकेंगे और आपकी कमाई में भी चार चांद लग जाएंगे।
आपके एरिया के लोग जैसे ही Silai Store Near Me या फिर मेरे नज़दीक सिलाई की दुकान सर्च करेंगे तो उसके रिजल्ट में आपकी सिलाई की दुकान का नाम आ जाएगा। कस्टमर आपकी दुकान का Address पता कर पाएंगे और आपको सिलाई का काम दे पाएंगे। इससे आपकी कमाई में और भी इज़ाफ़ा होगा। लेकिन इसके लिए आपको गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर आना सिलाई सेंटर को List करना होगा।
Indiamart पर Buyers के साथ कांटेक्ट कैसे करें;
- सर्वप्रथम तो आपको अपने मोबाईल या कंप्यूटर में IndiaMart की वेबसाइट को ओपन कर लेना है और इसमें रजिस्टर कर लेना है।
- रजिस्टर करने के बाद अपनी प्रोफाइल में आवश्यक जानकारी भरें और साथ ही साथ यह भी भरें कि आप किस प्रकार की सिलाई का काम करती हैं।
- मान लीजिये आप बेडशीट की सिलाई का काम करती हैं तो अब इस वेबसाइट पर Bedsheet Cover Buyer लिखकर सर्च करें। आप चाहें तो केवल “Stitching Contract” भी लिखकर सर्च कर सकते हैं।
- सर्च करते ही आपको उन लोगों और सिलाई कंपनी की लिस्ट दिख जाएगी जो बेडशीट कवर या फिर कोई ने सिलाई वर्क खरीदना चाहते हैं।
आप इन लोगों के साथ संपर्क कर सकते हैं और डील के बारे में आगे बात कर सकते हैं। डील तय हो जाने के बाद आपको सिलाई करके माल को डिलीवर करना होगा जिसके बाद ग्राहक आपको पैसे दे देंगे। डील अगर अच्छी रही तो Long Term तक वह आपके ग्राहक बने रह सकते हैं।
आजके इस डिजिटल युग में यदि आपका बिज़नेस ऑनलाइन मौजूद नहीं है तो इसका सफल होना मुश्किल है। व्यवसाय छोटा हो या बड़ा अपने बिज़नेस के विस्तार के लिए आजकल सभी अपनी वेबसाइट बनाते हैं। अपने घर बैठे सिलाई के बिज़नेस को Showcase करने के लिए आपको भी अपनी वेबसाइट बना लेनी चाहिए। इस वेबसाइट के माध्यम से लोग आपके काम को भी देख पाएंगे और आपको आर्डर भी दे सकेंगे।
अपनी वेबसाइट के लिए इन बातों को जरूर ध्यान में रखें;
- अपनी वेबसाइट को एक आकर्षक रूप दें और उसमें बताएं कि कौन कौनसे घर बैठे सिलाई के कामों में आप माहिर हैं।
- अपनी दुकान का गूगल मैप एड्रेस वेबसाइट में जरूर Embed करें ताकि जब लोगों को आपकी दुकान का एड्रेस पता करना हो तो आपकी वेबसाइट से आसानी से ढूंढ सकें।
- Google Maps में भी अपनी वेबसाइट का लिंक डालें जिससे आपकी वेबसाइट पर पहुँच कर लोग आपके काम के बारे में जान सकें।
- अपनी वेबसाइट पर Contact Details जरूर डालें ताकि लोग आपसे आसानी से संपर्क कर सकें।
- हो सके तो अपने काम करते हुए की फोटो और वीडियो को भी वेबसाइट में डालें ताकि आपके काम के बारे में अधिक से अधिक लोग जान सकें।
आप यदि ऐसी वेबसाइट बना लेते हैं तो आपका बिज़नेस जरूर अच्छे से Grow करेगा। इस प्रकार की टेलरिंग वेबसाइट बनवाने के लिए 5 से 10 हज़ार रूपये तक का खर्चा आ सकता है। अपने नज़दीकी किसी डिजिटल एजेंसी से कांटेक्ट करके आप इस बारे में जान सकते हैं।
- Silai Work at Home Near Me
- Silai Work at Home in Jaipur
- Stitching Job at Home in Lucknow
- Sewing Work at Home in Pune
- Tailoring Work at Home in Mumbai
- Silai Work at Home in Indore
- Sewing Jobs at Home in Ahmedabad
- Silai Work at Home in Vadodara
इस तरह से क्वेरी के अंत में आप अपने शहर अथवा टाउन का नाम लिखकर गूगल पर सर्च कर सकते हैं और सिलाई का काम देने वाली कम्पनियां से संपर्क कर सकते हैं। यदि आपको किसी खास चीज के लिए सिलाई वर्क चाहिए तो आप सबसे पहले चीज़ का नाम लिखना है और फिर उसे ठीक बाद उपर बताये फॉर्मेट में क्वेरी लिखकर सर्च करना है।
.अपने मोबाइल से सिलाई का काम ढूंढें
मोबाइल के जरिये Silai Work तलाश करके काम पाने के लिए सबसे पहले आपको Google App को ओपन कर लेना है। फिर आप गूगल ऐप के सर्च बॉक्स में “Silai Work From Home Near Me” लिखें हुए Search कर दें। अब आप देखेंगी की बहुत सारी सिलाई जॉब देने वाली कंपनिया और उनके समपर्क नंबर दिखने लगे हैं।
यहाँ से आप किसी भी विश्वशनीय Company का कांटेक्ट नंबर पर Phone Call, Email और WhatsApp के जरिये संपर्क कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें की कंपनी की प्रोफाइल सही और ट्रस्टेड लग रही है। बारीकी से समझने और जल्दी काम पाने की ट्रिक्स के लिए नीचे वाली वीडियो देखें।
Amazon एक मशहूर शॉपिंग वेबसाइट है जहां पर हम शॉपिंग कर सकते हैं। भारत में बहुत सारे लोग हैं जो Amazon Seller बनकर अपना सामान बेच रहे हैं। ऐसा आप भी कर सकती हैं। यदि आप घर बैठे सिलाई के काम से यूनिक प्रोडक्ट बना लेती हैं तो उसे आप Amazon India पर बेच सकती हैं।
ऑनलाइन Amazon पर अपना Silai Work कैसे सेल करते हैं;
- सामान बेचने के लिए सबसे पहले Amazon Seller Central वेबसाइट पर जाएँ।
- सारे नियम और स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्टर करें।
- अब उन Products को लिस्ट करें जो आप अपने सिलाई के काम से बना लेती हैं।
- आपको अब आर्डर प्राप्त होना शुरू हो जाएंगे।
- काम को पूरा करके जल्दी से जल्दी कस्टमर तक सामान डिलीवर करें।
- कस्टमर आपको जो भुगतान करेगा उसके मार्जिन से आपकी कमाई होगी।
इस प्रकार आप आसानी से Amazon पर अपना सामान बेच सकती हैं। यदि आपका बजट अच्छा है तो अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए आप अपने प्रॉडक्ट्स की Amazon पर Ads भी दे सकते हैं।
घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम Contact Number कैसे मिलेगा?
यदि आपको पेटीकोट सिलाई का काम Contact Number घर बैठे चाहिए आपको बस कुछ Simple से स्टेप्स फॉलो करके आपको कांटेक्ट नंबर अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगा। आइये जानते हैं घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम Contact Number ढूंढने का क्या तरीका है:
- पहले इस Google सर्च लिंक पर क्लिक करिये।
- अब आपको गूगल सर्च की वेबसाइट दिखेगा जिसके Search Box में लिखा होगा “Petticoat Manufacturers Near”
- बस आपको सर्च बॉक्स में क्लिक करके “Petticoat Manufacturers Near” के ठीक बाद अपने शहर/एरिया का नाम लिख देना है। जैसे की “Petticoat Manufacturers Near Ahmedabad”
- अब सर्च के बटन पर या एंटर बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- यहाँ पर आपको कुछ Silai Company के नाम, पता और Contact Numbers दिखने लगेंगे।
बस हो गया आपका काम। आप चाहें तो बारी-बारी से कंपनी के नाम पर क्लिक करके घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम Contact Number देख सकते हैं। और आपको जो सिलाई का काम देने वाली कंपनी अच्छा लगती उससे संपर्क कर सकते/सकती हैं।
सिलाई काम करते समय ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
आप यदि घर बैठे सिलाई का काम शुरू करने वाली हैं तो कुछ बाते हैं जिन्हें आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए ताकि कमाई में आपको कोई भी समस्या ना आ सके। यह जरूरी बातें कुछ इस प्रकार हैं:-
- सिलाई का काम करने के लिए आपको रंगों की अच्छी पहचान होनी चाहिए। अगर आपका Eye Vision खराब है तो सिलाई का काम करने में आपको समस्या हो सकती है।
- इंटरनेट पर आप अगर घर बैठे सिलाई का काम ढूंढ रही हैं तो आपको अपनी निजी जानकारी हर वेबसाइट में नहीं डालनी चाहिए। अपनी जानकारी केवल उसी को दें जिसपर आपको भरोसा हो।
- अपने सिलाई के काम में माहिर बनने की कोशिश करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा काम आपको प्राप्त हो सके।
- सिलाई जॉब फ्रॉम होम शुरू करने की परिस्थिति में आपको सिलाई का सम्पूर्ण ज्ञान लेनी होगी।
- अगर आपको कटिंग और फिटिंग करना अच्छे से आता है तो आपको घर बैठे सिलाई का काम मिलने में काफी आसानी रहेगी।
- बढ़िया बढ़िया डिज़ाइन बनाकर तैयार रखें ताकि अपने Clients को आप इन्हें Examples के तौर पर दिखा सकें।
पेटीकोट सिलाई का काम से कितनी कमाई हो सकती है?
असल में यह आपकी मेहनत, स्किल और टैलेंट पर निर्भर करता है कि घर बैठे ही सिलाई का काम करके आपकी कितनी कमाई होगी। इसके अलावा यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि आप सिलाई किस चीज़ की कर रहे हैं क्योंकि सभी चीज़ों के लिए अलग अलग आपको पैसे मिलेंगे।
जैसे कि एक कुरता पजामा की सिलाई के 500 से 1000 रूपये आपको मिलेंगे तो वहीं आपको एक तकिया कवर की सिलाई पर 30 से 50 रूपये ही मिलते हैं। हाँ अगर मोटी मोटी कमाई की हम बात करें तो यह 30 से 40 हज़ार तक हो सकती है। हालांकि आपकी मेहनत और स्किल के आधार पर यह कमाई कम या ज़्यादा भी हो सकती है।
स्कोप कितना है?
हम में से ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि आजकल तो रेडीमेड का ज़माना है और सिल्वा कर कपडे तो कोई नहीं पहनता। लेकिन आपको बता दें कि आज भी बहुत सारे लोग हैं जो केवल सिलाई करवा कर ही कपडे पहनते हैं। बल्कि आजकल तो सिलाई वाले कपड़ों की तरफ लोगों का रुझान और भी बढ़ने लगा है।
सिलाई का काम एक ऐसा काम है कि यह कभी भी बंद नहीं होने वाला। क्योंकि एक तो इसे कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और दूसरा इसमें कमाई भी अच्छी होती है। जो लोग अपने हिसाब से कपड़े पहनना चाहते हैं वह टेलर के पास ही कपड़े सिलवाने जाते हैं।
लेडीज को सूट सिलवाने में आजकल 400 रूपये तक देने पड़ते हैं वहीँ पुरषों के पैंट शर्ट की फीस आजकल टेलर 800 से 1200 रूपये तक ले लेते हैं। यह फर्क इसलिए है कि पुरुषों के कपड़े सिलने में ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इन सब Points से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि सिलाई के काम का भविष्य में बहुत अच्छा Scope देखा जा रहा है।
कौन से सिलाई वर्क करने में ज्यादा फायदा है?
मै कई दर्जियों को जानता हैं और मैंने उनसे उनका अनुभव को भी नोटिस किया हुआ है। मेरे इलाके में लेडीज टेलर की ज्यादा डिमांड है क्योंकि लेडीज में लड़कियां हर Occasion और Festival के अलावा बिना किस Event कभी सालों भर कपड़ा सिलवाती हैं। अब मै आपको यह बताऊंगा की फ़िलहाल किन कपड़ों की सिलाई का डिमांड ज्यादा रहता है।
- ब्लाउज कटिंग का काम
- समीज सलवार
- चूड़ीदार कपड़े
- पेटीकोट स्टिचिंग वर्क
- प्लाजो ड्रेस
- गरारा और सरारा टाइप के बॉटम वियर
- स्टाइलिश लोअर गारमेंट
- रफू करना
- साड़ी में फॉल लगाने का काम
- एक्सपोर्ट सिलाई का काम
- रेडीमेड सिलाई का काम
- बच्चों के स्कूल ड्रेस या अन्य वस्त्र सिलना
- डिजाइनर स्कर्ट बनाना
- शादी की पोशाक का डिजाइनिंग करना इत्यादि।
ऑर्डर कैसे प्राप्त करें?
घर बैठे सिलाई का आर्डर प्राप्त करने के लिए आपको अपने टेलर की दुकान थोड़ी मार्केटिंग करनी होगी। जैसे की जिनलोगों ने आपसे सिलाई करवाया है उनको अपना कार्ड दें और उनको बोलें को वो आपकी सिलाई वर्क के बारे में अपने रिश्तेदार, पड़ोसियों और पहचान के लोगों को बताएं।
यदि आप थोड़ा पढ़ी लिखीं हैं तो आप अपने लोकेशन को टारगेट करके ऑनलाइन विज्ञापन चला सकतीं है। इसके लिए आप इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐड का सहारा ले सकती हैं। महज 300 रुपये का Ad चलाकर 15,000 लोगों को आपकी टेलर दुकान के बारे में पता लग सकता है।
घर बैठे सिलाई का काम करने के लिए टिप्स
बड़े-बड़े दर्जियों के अनुसार कई Sewing Tips हैं जो आपको आगे बढ़ने में काफी मदद करेंगे। हम आपको सारे सीक्रेट टिप्स देने जा रहे हैं ताकि सिलाई के काम में आपकी कमाई बढ़िया हो सके।
- घर बैठे सिलाई का काम शुरू करने से पहले मार्किट में अपने आसपास से सिलाई के दाम पता करलें और अपने दाम मार्किट रेट से कम ही रखें ताकि आपके साथ ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक जुड़ सकें।
- इंटरनेट से Trends के बारे में जानकारी रखें और नए नए ट्रेंडिंग डिज़ाइन की सिलाई करें ताकि आपकी कमाई भी अच्छी हो सके और ग्राहक भी आप से खुश रह सकें।
- अगर आप टेलरिंग के काम में एक्सपर्ट हैं तो आपको AJIO, Raymond, Levi’s, Wrangler इत्यादि जैसे बड़ी कंपनियों में अप्लाई करना चाहिए।
- ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बना कर रखें ताकि भविष्य में भी वह आप से ही सिलाई का काम करवाएं।
- ग्राहकों को हमेशा Quality का काम ही करके दें ताकि आपके प्रति ग्राहकों का विश्वास बरकरार रहे।
- समय समय पर अपनी सिलाई की मशीन की सर्विस करते रहें जिससे सिलाई मशीन अच्छी रहेगी और आपकी कमाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।
- आपको नए-नए डिजाईन और इन्नोवेशन पर लगातार काम करना चाहिए इससे आपको बड़ी सिलाई कंपनी में नौकरी भी मिल सकती है।
अतिरिक्त टिप्स/सलाह: आपको स्कूल/कॉलेज, सरकारी दफ्तर, पार्टी वियर जैसे फॉर्मल ड्रेस सिलने में अच्छी पकड़ बनानी चाहिए। इससे आपको सरकारी सिलाई जॉब मिलने के साथ सिलाई सेंटर में नौकरी, रेडिमेड सिलाई जॉब और एक्सपोर्ट फैक्ट्री में भी Stitching Job मिल सकती है।
प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना क्या है?
महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2020 में प्रधान मंत्री सिलाई मशीन योजना को जारी किया था। इस योजना के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जाती है ताकि महिलाएं घर बैठे सिलाई का काम सीख कर अच्छी कमाई से अपने घर का गुज़ारा कर सकें। इस योजना का उद्देश्य यहीं है कि वह महिलाएं किसी के नीचे दबें नहीं और अपनी खुद की कमाई कर सकें।
प्रधानमंत्री सिलाई मशीन स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज़
प्रधानमंत्री सिलाई योजना से सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए हमें कुछ दस्तावेज़ों की जरूरत होती है जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क
प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
केवल 20 से 40 वर्ष तक की महिलाएं ही इस योजना से मशीन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती हैं। जिन महिलाओं की मासिक आय 12000 रूपये से अधिक है वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से इस योजना के तहत स्टिचिंग मशीन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सकता है। योजना के तहत केवल गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को ही सिलाई मशीन प्रदान की जाती है।
यदि आपकी योग्यता की श्रेणी में है तो आप अप्लाई कर सकती हैं। प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।
- रजिस्ट्रेशन से पहले योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ों को जुटा लीजिये।
- उसके बार आपको ऑफिसियल पोर्टल “www.india.gov.in” पर विजिट करना है।
- इस वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन करनी होगी और फॉर्म प्राप्त करके कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करके महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा करवा दें।
- विभाग आपके कागजातों का रिव्यु करेगा जिसमे कुछ हफ्ते लग सकते हैं।
- सबकुछ सही पाए जाने पर कुछ दिनों के बाद आपको सिलाई मशीन प्राप्त हो जाएगी जिसके बाद आप घर बैठे सिलाई का काम कर सकती हैं।