आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत अमरोह में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन।

विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत अमरोह में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन पंचायत के प्रत्येक गाँव में किया। इस दौरान पंचायत के तेरह गाँवों में पहुंचकर विधायक आशीष शर्मा ने जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनकी समस्याएँ सुनकर मौके पर ही समाधान किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि समर्पित भाव से वह जनता की सेवा में चले हैं। विधानसभा क्षेत्र की बीस के करीब पंचायतों में गाँव- गाँव लोगों के घरद्वार पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया है और समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने सभी ग्रामीणों का उन पर विश्वास जताने व विधानसभा भेजने के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि जनसेवा उनका एकमात्र ध्येय है और अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे। इस दौरान उन्होंने पंचायत के गाँवों चुनहाल, सिहाल, खुआल, बनाल में महिला मंडल भवन बनाने के लिए विधायक निधि से पांच पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही छबोट घिर्था व बनाल में महिला मंडल की रिपेयर, आधा दर्जन स्ट्रीट लाइटें, चिगढ़ में सम्पर्क सड़क बनवाने, हैंडपम्प में मोटर लगवाने की घोषणा के साथ साथ पंचायत में आने वाली बिजली, पानी व राजस्व संबंधी समयाओं का मौके पर ही समाधान करवाया। इस मौके पर पंचायत प्रधान स्नेह लता, पुरषोतम गुलेरिया, मधु, राजकुमार, सुरिंद्र डोगरा सहित अन्य मौजूद रहे।