Homeहिमाचलहिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए एथलेटिक
मीट का आयोजन किया गया। इस खेल उत्सव का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन प्रोफेसर आर. सी.
लखनपाल और वाइस चेयर पर्सन श्रीमती सी. पी. लखनपाल ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या
इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, उप प्रधानाचार्य श्री
अश्वनी कुमार, छात्र कल्याण संघ प्रमुख श्री संजीव ठाकुर, समन्वयिका श्रीमती कंचन लखनपाल,
श्रीमती मनीषा मारवाह और श्रीमती विनीता गुप्ता भी उपस्थित रहे। कक्षा छठी से आठवीं तक के
छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 50 मीटर दौड़ में कक्षा छठी के छात्र वर्ग से
आरव मिन्हास ने प्रथम स्थान, आर्यन ठाकुर ने द्वितीय स्थान और अरनव सिंह ने तृतीय स्थान
हासिल किया। छात्रा वर्ग में आराध्या धरवाल ने प्रथम स्थान, प्रियांशी वशिष्ट ने द्वितीय और
गौरवानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 60 मीटर दौड़ में कक्षा सातवीं के छात्र वर्ग में थुकजय ने
प्रथम स्थान, आरुष कुमार ने द्वितीय और अक्षय डोगरा व मानिक ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त
किया। छात्रा वर्ग में रिद्धिमा ने प्रथम, अहाना ठाकुर ने द्वितीय और करूल ने तृतीय स्थान प्राप्त
किया। कक्षा आठवीं के 80 मीटर दौड़ में रिजुल वर्मा ने प्रथम स्थान, विशाल राणा ने द्वितीय और
सूर्यांश मेहता ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में रुद्र प्रिया ठाकुर ने प्रथम, निताशा ठाकुर
ने द्वितीय और इनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सैक रेस में कक्षा आठवीं के छात्र वर्ग में
रिदान राठौर ने प्रथम स्थान, अमित ने द्वितीय और राशित ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग में सैक रेस में साना ने प्रथम स्थान, देवांशी ने द्वितीय और भव्यता ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया। प्लेट बैलेंसिंग में कक्षा छठी के छात्र वर्ग में अचिंत्या ने प्रथम स्थान, शौर्य ने द्वितीय
और आरव पटियाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में शांभवी ने प्रथम स्थान, आराध्या
ने द्वितीय और श्रुति व भार्गवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हर्डल रेस में कक्षा सातवीं के छात्र
वर्ग में प्रत्यक्ष ने प्रथम स्थान, स्टेजिन दोरजे ने द्वितीय और मैमोस ने तृतीय स्थान हासिल
किया। छात्रा वर्ग में अनाहिता ने प्रथम स्थान, अवनी ने द्वितीय और पृष्टीन ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया। टग ऑफ वार प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में कक्षा आठवीं (अ) की छात्राओं ने प्रथम
स्थान और छात्र वर्ग में कक्षा आठवीं (स) के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस एथलेटिक
मीट में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन
ने सभी बच्चों और खेल विभाग के अध्यापकों श्री कमल सिंह, पीयूष शर्मा, पंकज भारद्वाज,
जिम्मी ठाकुर, अतुल ठाकुर, पूनम, सुमन देवी और विपिन कुमार सहित कक्षा छठी से आठवीं तक
के सभी अध्यापकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!