

शिमला। 10 जून हिमाचल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र बुशहरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर अपनी सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को बढ़ती मंहगाई व्यापक भ्रष्टाचार, बेरोजगारों के साथ धोखा, बागवानों, किसानों, कर्मचारियों व पेंशनरों की मांगें न मानना आदि पर अपना सपष्टीकरण दे,तब कांग्रेस के परिवार की बात करे। मुख्यमंत्री दिल्ली व हिमाचल मे मां और बेटों की कांग्रेस की जो बात कर रहे हैं , उनको इस बात का मालूम होना चाहिए कि श्रीमति इंदिरा गांधी व श्री राजीव गांधी ने इस देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की जो आहुति दी, जिसको इस देश की जनता कभी नही भूल सकती। भाजपा ने जिस महंगाई पर कांग्रेस के खिलाफ झूठे प्रचार करके प्रदेशों व देश मे सरकारें बनाई आज वो महंगाई कहां पहुंच गई। जहां तक श्री जयराम ठाकुर हिमाचल कांग्रेस मे मां और बेटे की पार्टी की बात कर रहे हैं,उनको ये बात मालूम होनी चाहिए के जिस वीरभद्र सिंह की तारीफ आप बार बार करते थे, ये उसी ही परिवार के सदस्य है । जहां श्री वीरभद्र सिंह ने इस प्रदेश के जनता को अपने जीवन के 65 वर्ष सेवा में दिए जिसको इस प्रदेश की जनता कभी नही भूल सकती । आज वो हमारे बीच मे नही है परन्तु आज भी वो लोगो के दिलों में बस्ते है। जहां तक इनके परिवार के सदस्यों के योगदान की बात है श्री वीरभद्र सिंह के रहते हुए ही श्रीमति प्रतिभा सिंह दो बार लोक सभा की सदस्य रही व श्री विक्रमादित्य सिंह श्री वीरभद्र सिंह के समय मे ही शिमला ग्रामीण से विधायक बन गए थे तथा वोटों द्वारा चुन कर युवा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष बने । श्री जयराम ठाकुर जी को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनकी ही सरकार मे मंडी लोक सभा की जनता ने श्रीमति प्रतिभा सिंह को चुनाव जितवाकर सांसद बनाया जो कि श्री जयराम ठाकुर का अपना लोकसभा चुनाव क्षेत्र भी है। अब जब से श्रीमती प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनी तब से कांग्रेस के प्रति जनता का जो जनसैलाब उमड़ रहा है उससे घबराकर मुख्यमंत्री ऐसी बयानबाजी कर रहे है। श्री जयराम ठाकुर ये भी स्पष्ट करे कि क्या भाजपा में परिवारवाद नही है मुख्यमंत्री को स्वम किसी भी निर्णय लेने से पहले समीरपुर,दिल्ली, व संघ के कार्यालय से क्यूं इजाज़त लेनी पड़ती है।