हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के नाम ग्रीन स्कूल मान्यता

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीoएसoईo) नई दिल्ली द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन,वायु और खाद्य ऊर्जा की सर्वोत्तम प्रथाओं के आधार पर एक ऑडिट किया गया था जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर को एक संसाधन कुशल स्कूल के रूप में घोषित किया गया था और इसलिए इसे ग्रीन स्कूल प्रमाण पत्र के साथ मान्यता दी गई थी।

विद्यालय की ओर से श्रीमती मंजू ठाकुर, विद्यालय इको क्लब अध्यक्ष ने 21 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली में (सीoएसoईo) कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में श्रीमती सुनीता नारायण, निदेशक (सीoएसoईo) से प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसमें कक्षा 8 वीं की छात्रा नूपुर ठाकुर, ने भी (सीoएसoईo) कन्वेंशन सेंटर के डिजिटल स्टूडियो में आयोजित एक सौर कार्यशाला में भाग लिया और उन्हें सीoएसoईo के वरिष्ठ निदेशक सौपर्णो बनर्जी द्वारा भागीदारी प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया। विद्यालय में आज विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना
लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉo हिमांशु शर्मा, समन्वयक श्रीमती शशिबाला तथा श्रीमती कंचन लखनपाल ने श्रीमती मंजू ठाकुर और नूपुर ठाकुर को इस शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित कर बहुत-बहुत बधाई दी।