हमीरपुर ब्रेकिंग – सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, मामला दर्ज।

जिला हमीरपुर की एक छात्रा ने शिक्षक पर उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर लोगों ने आरोपी शिक्षक को पीटा साथ ही महिला थाना हमीरपुर को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह जिले के एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि 16 अगस्त को शिक्षक द्वारा उससे न केवल छेड़छाड़ की गई बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया गया। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी।

जानकारी मिलने के तुरंत बाद परिजन बेटी के साथ पुलिस थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। आपको बता दें कि परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र के लोग भी स्कूल में पहुंचे और खूब हंगामा हुआ। इस दौरान लोगों ने स्कूल में ही शिक्षक की पिटाई कर दी। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह शांत करवाया गया।

इस मामले में विभागीय टीम ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर अनिल कौशल की अगुवाई में जांच रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।