हमीरपुर – नासमझी या फिर भारी चूक, भाजपा के झंडों ने ली तिरंगे की जगह।

हमीरपुर- इसे भाजपा की भारी चूक माना जाए या फिर झंडे लगाने वालों की नासमझी। कारगिल विजय दिवस पर शहीद कैप्टन मृदुल चौक हमीरपुर स्मारक पर जहां आज तिरंगे झंडे को लगाया जाना था वहीं स्मारक पर पार्टी के झंडे लगा दिए गए। यह फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो भाजपा के ही कई बुद्धिजीवी इस पर नाराजगी दर्शाते नजर आए। मौके पर मौजूद भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी प्रशासन को इस बारे फोन करते नजर आए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चौक से चंद मीटर दूर कैप्टन शहीद मृदुल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहीद मृदुल शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तो दूसरी तरफ मृदुल चौक पर शहीद स्मारक पर भाजपा के झंडे हवा में झूल रहे थे। पूर्व सैनिकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताकर अपनी नाराजगी जताई है।