डिडवीं टिक्कर साई मार्किट के पास दोपहर के समय गाडी और बाईक के बीच जबरदस्त भिंडत हो गई।हादसा इतना खोफनाक था की गाडी के परखच्चे तक उड गए। और गाडी के एयर बैग भी खुल गए । और शीशा भी टुट गया।वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाडी चालक अपने परिवार के साथ बिलासपुर की तरफ जा रहा था। जबकी बाईक सबार तेज रफ्तार से हमीरपुर की तरफ जा रहा था।
डिडवीं टिक्कर साई मार्किट के गाडी और बाईक के बीच जबरदस्त भिडत हो गई। वही इस हादसे बाईक सबार की टांग टुट गई। वही गाडी चालक ने मानवता की मिशाल पेश कर दुसरी गाडी बुलाकर धायल बाईक सबार को लोगो के सहयोग से हमीरपुर मैडिकल के लिए भेजा। वहा पर उसका ईलाज चल रहा है।
वही भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी सुरेश कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुचे और छानवीन मे जुट गई। वही दोनो पार्टियों के व्यान कलम करने के बाद समझौता हो गया।