सामूहिक 15वां श्री मद भागवत कथा का आयोजन

विवेक शर्मा हमीरपुर उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत गांव जाहू कलां में सामूहिक 15वां श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जाहू गांव के लोगों के द्वारा कमेटी का गठन करके हर साल गांव के एक घर में भागवत कथा का आयोजन किया जाता है और पिछले 15 वर्षों से भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इस साल कथा का आयोजन सुनील कुमार के प्रांगण में किया जा रहा है जिसमें राजू पण्डित मोंहि वाले कथा सुना रहे हैं। सोमवार को नारद के द्वारा भक्ति के दोनों पुत्र ज्ञान वैराग्य जो अचेत पड़े हुए थे। भागवत की कथा सुनाई जिससे पुनः ज्ञान और वैराग्य पुनवस्था को प्राप्त हुए भागवत जी की कथा सुनने से हमें भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, त्याग, धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, चतुर्विधा पदार्थों की प्राप्ति और भागवत चरणों मे सिद्धि प्राप्त होती है। कलयुग में भगवान की प्राप्ति भागवत श्रवण से होती है। इस मौके पर कमेटी के प्रधान मनोहर लाल, कोषाध्यक्ष रत्न चन्द व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।