सरकार की गलत राजस्व नीति के कारण प्रदेश को करोड़ों का घाटा: रोहित शर्मा

ब्यूरो प्रमुख हमीरपुर (विवेक शर्मा) हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने सरकार को राजस्व नीति पर आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि क्या कारण है कि भाजपा सरकार ने पिछले 4 वर्षों में केवल एक बार शराब के ठेकों की नीलामी की है और उसके पश्चात उन्हीं चहेते ठेकेदारों के लाइसेंस का नवीनीकरण हर वर्ष हो रहा है? क्यों प्रदेश सरकार प्रदेश में अवैध शराब से हुई मौतों से कुंभकर्णी नींद से जाग नहीं रही है ?प्रदेश पहले ही हजारों करोड रुपए के कर्ज तले है और शराब के ठेकों की नीलामी ना करके राजस्व घाटे को जानबूझकर और बढ़ाया जा रहा है। रोजमर्रा की जरूरत के सामान की कीमतें आसमान छू रही है। प्रदेश में आम जनमानस महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहा है। रसोई गैस ,डीजल, पेट्रोल ,दवाइयां, भवन -निर्माण सामग्री ,कपड़ा यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई में उपयोग होने वाली कापी-किताबों के दाम भी बहुत बढ़ चुके हैं जिससे गरीब बच्चों से शिक्षा दूर होने का डर लगने लगा है। हिमाचल प्रदेश के बहुमूल्य संसाधनों को कंपनियां मनमाने तरीके से लूट रही हैं क्या कारण है कि सीमेंट बनाने वाली कंपनियां निजी फायदे के लिए मनमाने तरीके से दाम बढ़ाकर यहां की भोली-भाली जनता को लूट रही हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है? जनता महंगाई से त्रस्त है और सरकार नाटियां में डालने में मस्त है। सरकार की नीतियां आम जनमानस की समझ से परे हैं ।क्या महंगाई को बढ़ाकर भाजपा सरकार देश के 4 राज्यों में मिली जीत का तोहफा प्रदेश वासियों को दे रही है प्रदेश सरकार कृपया आम जनमानस पर सरकार महंगाई को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए वह जनता को फौरी राहत पहुंचाएं।