मुख्यमंत्री ने गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां * कहा —“गरीब सबसे करीब।

 

6 मार्च रविवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। जिला मुख्यालय हमीरपुर में यह कार्यक्रम बचत भवन में आयोजित किया गया। गौर हो कि विधानसभा में बजट पेश करने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रदेश वासियों को संबोधन का पहला अवसर है। इस कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगभग 11 बजे बचत भवन हमीरपुर में इकट्ठा हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावी वर्ष को मध्य नजर रखते हुए अपने भाषण में प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ” जो गरीब है ,वो हमारे करीब है।” मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बिना किसी आर्थिक शर्त के पैंशन देने की घोषणा की ताकि जो लोग लाठी की सहायता से चलने वाले 70 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं उन्हें कागज़ी कार्यवाही के लिए जगह जगह कार्यालयों में चक्र न काटनें पड़ें। उन्होंने कहा कि अपने सवा चार साल के कार्यकाल में सबसे गरीब की ओर विशेष ध्यान दिया गया ताकि हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और इसमें हमें पूरी तरह कामयाबी भी हासिल हुई। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में लावारिस छोड़ी गई गऊंओं के बारे में गंभीरता से विचार करके गौ सदनों व काऊ सेंचुरी में इस समय लगभग 20 हजार से भी ज्यादा गौ धन की देखरेख व सेवा की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में नौजवानों को रोजगार , किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए तथा आम आदमी का पूरा ध्यान रखा गया है ताकि प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छू सके।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, कौशल विकास निगम के प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा, बलदेव धीमान, अजय शर्मा, रमेश शर्मा व राकेश पठानियां आदि उपस्थित थे ।