शतरंज संघ द्वारा बिलासपुर में प्रतियोगिताओं का आयोजन

ब्यूरो प्रमुख हमीरपुर (विवेक शर्मा) हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला बिलासपुर शतरंज संघ द्वारा 26-27 मार्च, 2022 को बिलासपुर में महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रथम राज्य स्तरीय चैस टीम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राज्य-स्तर की इन चैस टीम प्रतियोगिताओं में हमीरपुर जिला से एक महिला टीम तथा दो पुरुष टीमों ने भाग लिया। महिला चैस प्रतियोगिताओं में जिला की महिला टीम पहले स्थान पर रही तथा पुरुष प्रतियोगिताओं में पुरुष ‘बी’ टीम दूसरे स्थान पर रही। महिला टीम में पलक ठाकुर, आरुषि ठाकुर, श्रेया गुलेरिया, शैरिल वर्मा तथा वीहा शर्मा शामिल रहीं । टीम की कप्तान पलक ठाकुर ने पहले बोर्ड पर तथा साथी खिलाड़ी आरुषि ठाकुर ने दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए सभी मैच जीतकर टीम को राज्य चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा बोर्ड ईनाम भी जीते। पुरुष ‘ए’ टीम में जिला के जूनियर खिलाड़ियों दुष्यंत सिंह, अतिक्ष ठाकुर, रूदरांश, अक्षांश ठाकुर तथा विहान गुलेरिया का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। पुरुष ‘बी’ टीम में जिले के सीनियर व अनुभवी खिलाड़ी विपन कुमार, किशन चंद, राकेश कुमार, सौरभ शर्मा और साहिल डढवाल शामिल रहे। इस टीम के कप्तान विपन कुमार ने पहले बोर्ड पर खेलकर अपने दमदार व उम्दा प्रदर्शन से अपनी टीम को दूसरा स्थान दिलाया। विपन कुमार अपने छात्र जीवन से लेकर अब तक कई राज्य व राष्ट्र स्तरीय चैस प्रतियोगिताओं में ईनाम जीत चुके हैं तथा खेल कोटे से चयनित होकर आजकल जलशक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश के नादौन उपमंडल के अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपने खेल को निखारने के साथ-साथ विपन कुमार जिला तथा राज्य में कई खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं तथा नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं । उनके द्वारा तैयार किए गए खिलाड़ी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला की महिला टीम तथा पुरुष ‘बी’ टीम के खिलाड़ी 8 अप्रैल, 2022 से महाराष्ट्र में होने जा रही राष्ट्रीय चैस टीम प्रतियोगिताओं में अपने-अपने वर्ग में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । जिला-स्तरीय खेल संस्था ‘हमीर शतरंज संघ’ की जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष विजय पाल सिंह सुहारू, उपाध्यक्ष किशन चंद, सहसचिव विरेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष विपन कुमार, कार्यालय सचिव अनिल चंदेल, महासचिव संसार राणा तथा सदस्य संदीप ठाकुर, पुनीत उप्पल और संजय शर्मा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित इन खिलाड़ियों को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हैं ।

hamirchess@gmail.com