सीटू ने किया महंगाई के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

विवेक शर्मा हमीरपुर :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर आज पार्टी जिला कमेटी हमीरपुर ने भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों के कारण विकराल महंगाई के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया महंगाई को लेकर हमीरपुर तहसील से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकालकर सरकार की महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करी केंद्र सरकार की दिवालिया आर्थिक नीतियों के कारण आज महंगाई चरम सीमा पर है और लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है।अनाज ,दाल, तेल आदि के दामों में बढ़ोतरी के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है केंद्र सरकार ने हमेशा दुनिया और देश में आए संकट को जनता पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया है जब दुनिया और देश में कोरोना महामारी आई तो मजदूरों के चवालिस श्रम कानूनों को खत्म किया और मजदूर विरोधी चार श्रम कोड बनाए करुणा महामारी के दौर में ही तीन कृषि कानून बनाकर किसानों पर हमला किया गया जिसे किसानों ने आंदोलन के माध्यम से इसे वापस लेने पर केंद्र सरकार को मजबूर किया अब यूक्रेन और रूस युद्ध के दौरान केंद्र सरकार ने रसोई गैस पेट्रोल, डीजल,सरिया, सीमेंट, बिजली का सामान व अन्य चीजों के रेट बढ़ाकर जनता विशेषकर गरीब आदमी की कमर तोड़ दी है उत्तर प्रदेश व अन्य राज्य में भाजपा को मिली जीत के कारण भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सत्ता के नशे में मदहोश है और अब चुनाव के बाद जनता को महंगाई का तोहफा दे रहा है दुनिया के बाजार में कच्चा तेल व गैस सस्ती हो रही है रूस भारत को सबसे सस्ता 35 डॉलर में 1 बैरल तेल देने को तैयार है परंतु कभी भारत सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करनहीं कर रही है वर्ष 2014 में रसोई गैस का सिलेंडर मात्र ₹460 में था और अब 1100रुपए में मिल रहा है पेट्रोल-डीजल के दाम दुगने कर दिए गए हैं और केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर इसके दामों को बढ़ाया है और जनता पर महंगाई का बोझ डालकर केंद्र सरकार अपना खजाना भर रही है और देश के खजाने को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को टैक्स वो ऋण माफ कर लुटा रही है पिछले कुछ वर्षों में केंद्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों के 12 लाख करोड रुपए के ऋण माफ किए बड़े उद्योगपतियों को सरकार टैक्सों में छूट दे रही है और जनता पर टैक्सों का बोझ बड़ा रही है भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने मांग की है कि महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं और सरकार जनता को राहत पहुंचाने के लिए नीति बनाएं यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो पार्टी गांव गांव में जनता को लामबंद कर अपने आंदोलन को तेज करेगी। पार्टी ने बाजार से रैली निकालते हुए जिलाधीश कार्यालय के बाहर रैली की जिसे पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर पार्टी जिला कमेटी सदस्य सुरेश राठोर एडवोकेट, प्रताप राणा व रंजन शर्मा ने संबोधित किया आज की इस प्रदर्शन में ब्रह्म दास, सुशीला ,कमलजीत सुनील, देशराज रजनी बीना संदला, अंजना, ज्योति, कुर्मी मीना, ममता , वीना ,रजनी आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया