
विवेक शर्मा हमीरपुर :- डीडीयू दीनदयाल उपाध्याय शिक्षण महाविद्यालय मैहरे में जिला अग्निशमन अधिकारी श्री राजेंद्र चौधरी द्वारा प्रशिक्षु विद्यार्थियों को आग, आग के प्रकार, आग बुझाने के विभिन्न उपाय, आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र का प्रयोग इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। आगजनी की घटनाएं लापरवाही से जनमानस को प्रभावित कर सकती है। किस प्रकार सावधानीपूर्वक आगजनी की घटनाओं को टाला जा सकता है, यह समस्त जानकारियां अधिकारी द्वारा दी गई कॉलेज प्रधानाचार्य डॉक्टर सीमा शर्मा, सभी प्राध्यापक व गैर प्राध्यापक वर्ग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।