चौड़ा मैदान में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है प्रदेश में जयराम सरकार कुछ दिनों की मेहमान : रोहितशर्मा

  • विवेक शर्मा हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष  और लोकप्रिय सांसद मंडी लोकसभा क्षेत्र श्रीमती प्रतिभासिंह, हिमाचल प्रदेश  चुनावप्रचार समिति के अध्यक्ष, टिकट वितरण कमेटी के सद्स्य व पूर्व अध्यक्ष हिमाचल कांग्रेस ठाकुर सुखविंद्र सिंह एवम नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री से शिमला स्तिथ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में भेंट करके बधाई दी और आशीर्वाद लिया। रोहित शर्मा ने शिमला स्थित चौड़ा मैदान में पदभार सम्मान समारोह में उमड़े जनसैलाब पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रदेश की राजधानी में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जयराम सरकार मात्र कुछ दिनों की मेहमान रह गई है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जिस प्रकार संतुलन बनाकर कांग्रेस पदाधिकारियों की नियुक्ति की है उससे स्पष्ट संदेश पाकर इस पदभार समारोह में उमड़ी भीड़ ने इकट्ठे होकर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है की आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यह कांग्रेस ही है जिसकी सोच से हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया और आज देश के विकसित राज्यों में प्रथम पायदान पर है। प्रदेश में हुए गत उपचुनावों में भी प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता ने मिलकर काम किया था और भाजपा सरकार को चार शून्य से धूल चटा दी। प्रत्येक प्रदेशवासी जयराम सरकार की कार्यशैली से परेशान है। महंगाई दर बेतहाशा बढ़ रही है ,रोजमर्रा की चीजें आम जनता की पहुंच से दूर हो चुकी है ।लेकिन भाजपा नीत सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है।आम आदमी को सबका साथ सबका विश्वास देने वाली ट्रबल इंजन की सरकार अपनी साख खो चुकी है। आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाकर अपनी गाड़ी अपने घर का आम आदमी का सपना चकनाचूर कर दिया है। देशवासी खुद को लूटा हुआ महसूस कर रहे हैं ।प्रदेश में जयराम  सरकार मूक बधिर हो चुकी है। सरकार के अधिकारी अपनी डफली अपना राग अलापने में मस्त हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में चौड़ा मैदान में उमड़ा जनसैलाब इस ट्रबल इंजन की सरकार को जड़ से उखाड़ने के लिए कमर कस चुका है और इस सरकार की विदाई की शुरुआत हो गई है।