- [avatar /]
विवेक शर्मा ब्यूरो प्रमुख हमीरपुर :- ज्योत्सना आईटीआई लोहारी जिला हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश को के युवा बेरोजगारों युवाओं को युवकों को नौकरी पाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए ज्योत्सना आईटीआई समय-समय पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करती रहती है इस बार दिनांक 30 मई 2022 मंगलवार को सुजुकी मोटर कंपनी द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारी अनिल कुमार ने संस्थान के प्रबंधक निर्देशक जे के चौहान को ईमेल द्वारा दी प्रधानाचार्य ई ए एल भरमोरिया ने बताया कि दसवीं कक्षा में 50% और आईटीआई में 60% अंक होने अनिवार्य हैं कंपनी ने प्रशिक्षु की बांछितं आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित की है सरकारी व निजी प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के परीक्षार्थी 2017 से 2022 तक के पुरुष अभ्यर्थी मैकेनिक मोटर व्हीकल फिटर डीजल मैकेनिक टनल टोल टूल एवं डाई मेक कर ब्लड इलेक्ट्रॉनिक्स प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सीओई ऑटोमोबाइल ट्रैक्टर पेंटर जर्नल के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं इस कंपनी मैं इंटरव्यू इंटरव्यू में केवल आईटीआई खुद ही भाग ले सकते हैं अभी इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई 2022 मंगलवार ज्योत्सना आईटीआई के कैंपस में लिखित परीक्षा व साक्षात्कार दे सकते हैं अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र जैसे की दसवीं की मार्कशीट आईटीआई मार्कशीट तथा अपना आईटी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड की कॉपी और तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेख लेकर आने हैं चयन अभ्यर्थियों के को कंपनी द्वारा 20,100 सीटीसी तय की गई है कैम्पस इंटरव्यू में इच्छुक अभ्यार्थी आ कर लाभ ले सकते हैं
- देश
- उत्तराखंड
- हिमाचल
- ऊना
- काँगड़ा
- किन्नौर /स्पीति
- कुल्लू
- चम्बा
- जम्मू - कश्मीर
- दिल्ली
- पंजाब
- बिलासपुर
- ब्रेकिंग
- मंडी
- वायरल
- विदेश
- शिमला
- सिरमौर
- सोलन
- हमीरपुर
- हरियाणा