स्क्रब टायफस का समय पर बचाव व इलाज जरूरी :: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब की तरफ से ग्राम पंचायत चौकी कनकरी के गांव समराला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्य रूप से अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में 163 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं और निशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य कैंप में ज्यादातर रोगी मधुमेह ,हाइपरटेंशन व चर्म रोग के रहे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में इन लोगों को मधुमेह और हाइपरटेंशन में कैसा खानपान होना चाहिए और कैसे उसकी जांच किन-किन समय पर करानी चाहिए के बारे में बताया गया। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने इस मौके पर पहुंची सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि बरसात के मौसम के तुरंत बाद हमारे प्रदेश के अंदर स्क्रब टायफस के मामले बढ़ने लगते हैं ,तो उससे बचाव के लिए महिलाएं या पुरुष जो भी कृषि संबंधित कार्य करते हैं वह अपने खेतों में जाते समय अपने शरीर को पूरा ढक कर कार्य करें पूरे बाजू के कपड़े व जूते भी प्रॉपर पहने ताके स्क्रब टायफस से बचा जा सके। अगर उसके बाद भी किसी को तेज बुखार आता है तो उसको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा केंद्रों में तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेनी चाहिए,क्योंकि स्क्रब टायफस का समय पर इलाज ना लिया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। इस मौके पर ग्राम पंचायत चौकी ककरी की पूर्व प्रधान माया देवी , चुन्नीलाल चौधरी , विक्रम सिंह व महिला मंडल समराला की सभी सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।