वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रैस क्लब हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कटोच के पिता भीष्ण चन्द कटोच ने शनिवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे अन्तिम सांस ली।वे पिछले लगभग चार वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे।85 वर्षीय भीष्म चंद कटोच भारतीय सेना में लम्बी सेवायें देना के उपरान्त कैप्टन के पद से सेवानिवृत हुए थे। उनका समाज में बहुत ही मिलनसार होना व जरूरतमंद की सहायता के लिए सदा आगे रहने के चलते उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सैकड़ों लोगों व दर्जनों बड़ी हस्तियों ने उन्हें नम आंखों से अन्तिम विदाई दी ।उनके बड़े बेटे सुरेश कटोच का निधन भी पिछले वर्ष ही हुआ था।भीष्म चन्द कटोच अपने पीछे धर्मपत्नी, एक बेटे व एक बेटी को छोड़ को संसार को अलविदा कह गए है। गौर हो कि स्व०भीष्म चन्द के पिता ननधीर कटोच भी सेना में सूबेदार के पद से सेवानिवृत हुए थे।
हमीरपुर के बरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कटोच के पिता भीष्ण चन्द कटोच के निधन से शोक की लहर।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -