केंद्रीय चुनाव समिति, केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। आशीष शर्मा ने कहा कि भाजपा ने जो विश्वास उनके ऊपर जताया है वह उसे पर पूरी तरह खरे उतरेंगे और कड़ी मेहनत वह निष्ठा से हमीरपुर विधानसभा की सीट भाजपा की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के आशीर्वाद से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे और भाजपा जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता भलीभांति जानती है कि हमेशा उनके साथ खड़ा रहा हूँ। कोरोना काल से लेकर वर्तमान समय तक हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुख में शामिल हुआ हूँ। हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और जनता के हितों के लिए ही अब यह लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से उपचुनावों में भाजपा जीत का परचम लहराएगी। आशीष शर्मा ने कहा कि जनता को बरगलाने के लिए सरकार के नुमाइंदे कई कुछ झूठ व षड्यंत्र रच रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है कि किसका चरित्र कैसा है और हमीरपुर की जनता पर उन्हें पूर्ण विश्वास है की जनता झूठ व फरेब में आने वाली नहीं है। उन्होंने समस्त कार्यकताओं व समर्थकों का भी आभार व्यक्त किया है और सभी से चुनावों के लिए डट जाने की अपील की है।
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से भाजपा की टिकट मिलने पर निवर्तमान विधायक आशीष शर्मा ने भाजपा।
0
0
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -