अणु दंगल में दीपक हमीरपुर पहलवान ने मचाई धूम #छिन्ज मेले ना केवल सांस्कृतिक धरोहर बल्कि सेहत के लिए भी रामबाण: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा।

आज रविवार के दिन 52 वाँ दंगल अणु में आयोजित किया गया, जिसमें देश और प्रदेश के नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।मेला कमेटी ने बताया के बीच में कोरोना की महामारी की वजह से दो दंगल नहीं हो पाए लेकिन जैसे ही इस महामारी ने थोड़ी राहत दी तो आज 52 वाँ दंगल आयोजित कराया गया।इस दंगल में बड़ी माली तथा दो छोटी मालिया रखी गई ।काबिले गौर है कि छोटी मालि प्रदेश के पहलवानों के लिए सुरक्षित रखी गई थी। बड़ी माली जीतने वाले को 11 हजार और दूसरे नम्बर वाले को 9100 । जबकि छोटी मालि 5100 और 4100 रखी। बड़ी माली के लिए दीपक हमीरपुर और गौरव इंदौर के बीच कांटे की टक्कर रही जिसमें दीपक हमीरपुर ने बड़ी माली को जीता। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि लोकल छिन्ज मेले ना केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और हमारी संस्कृति की पहचान है बल्कि सेहत के लिए भी यह रामबाण है ।इसलिए हमें इस तरह के मेलों को बढ़ावा देना चाहिए इस मौके पर उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया और साथ में उन्होंने युवाओं को बताया कि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब की तरफ से निशुल्क जिम केंद्र वार्ड नंबर 11 में मेन रोड दोसड़का-बडू पर खोला गया है ।जिसका फायदा वह कभी भी ले सकते हैं ।इस मौके पर कमेटी ने उनको टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अथिति श्री जोगिंदेर पाल मेला कमेटी के श्री बख्शी राम,श्री रंगीला राम एडवोकेट विक्रम ठाकुर उपाध्यक्ष श्री संजीव शर्मा पूर्व पार्षद श्री अनिल चौधरी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे