जंगलबैरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह की रही धूम।

कमांडेट एसआर राणा फोर्थ आईआरबीएन जंगलबैरी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

हमीरपुर 5 दिसंबर

विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। यह बात कमांडेट एसआर राणा फोर्थ आईआरबीएन जंगलबैरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगलबैरी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ें और सशक्त राष्ट्र व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहें तथा नशे के खिलाफ जारी अभियानों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुख्यातिथि एसआर राणा ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की। विद्यार्थियों ने इस समारोह में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति व प्रांतीय लोकसंस्कृति की मनोहारी छटा बिखेरी। स्कूल प्रधानाचार्य कमला देवी ने समारोह में उपस्थिति मुख्यातिथि को सम्मानित किया तथा बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन अध्यापकों व गैर-अध्यापकों का भरपूर योगदान रहा।

बॉक्स

इन मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

विज्ञान संकाय में प्रियंका, शिवानी, ईशिका भाटिया, राहुल, कशिश नाग, रजत कुमार, सिया पलक, निशिका, वाणिज्य संकाय में पलक, साक्षी, विवेक कुमार, सोनिका, साहिल व प्रियंका, वहीं कला संकाय में नैंसी, नंदनी, अंशुल, अंजली सियाल, सिमरन, कशिश इत्यादि को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कला संकाय जमा दो कक्षा की अंजली सियाल को बेस्ट गर्ल व लवजीत कला संकाय जमा दो कक्षा को बेस्ट ब्वॉयज के खिताब से नवाजा गया।