हमीरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 17 साल बाद हत्थे चढ़ा खूनी
हमीरपुर जिला पुलिसने नादौन में हुई एक 10वीं कक्षा की छात्रा की हत्या के आरोपी को करीब 17 साल बाद गिरफ्तार किया है। आपको बता दें यह मामला 2008 का है जिसमें पुलिस ने आरोपी को पंजाब के रूपनगर से गिरफ्तार किया है, यह आरोपी पिछले 17 सालों से भेष बदलकर रूप नगर में रह रहा था।
इस मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिक सेक हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आरोपी को पंजाब के रूप नगर से गिरफ्तार किया गया है जहां वह सिख समुदाय का भेष बनाकर रह रहा था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है.