Haryana Old Age Pension: हरियाणा में अब ताऊ की हुई मौज,अब मिल रही 3 हजार पैशन।

Haryana Old Age Pension: हरियाणा में अब ताऊ की हुई मौज,अब मिल रही 3 हजार पैशन।

Haryana Old Age Pension: हरियाणा के ‘ताऊ-ताई’ को वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत हर महीने तीन हजार रुपए मिल रहे है, बता दें कि 1991 में 100 रुपए से योजना शुरू हुई थी। लेकिन वृद्धावस्था पेंशन राशि में शानदार बढ़ोतरी साल 2014 के बाद हुई।

हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को हर महीने 3000 रुपए मिल रहे है। वृद्धावस्था पेंशन योजना 1 जुलाई, 1991 से शुरू हुई थी। तब य‍ह राशि प्रतिमाह 100 रुपए हुआ करती थी।

1991 से 2014 तक हरियाणा की जनता ने कई दलों को सत्ता संभालने का मौका दिया। इसमें कांग्रेस, हरियाणा विकास पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल शामिल है। लेकिन बुजुर्गों को निराशा ही हाथ लगी। वृद्धावस्था पेंशन राशि में शानदार बढ़ोतरी साल 2014 के बाद हुई।