ग्राम पंचायत धरोग के गाहलियां में लगा स्वास्थ्य शिविर, 138 लोगों ने उठाया शिविर का फायदा।

(हमीरपुर)डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब के बैनर तले आज गाहलियां गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।सबसे पहले गांव वासियों ने शिविर में आए डॉ पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया इस शिविर में 138 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई व निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस मौके पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने लोगों को बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारी दी और कैसे हम अपने दैनिक जीवन चर्या में इन सावधानियों को अपनाकर बड़ी बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं इस बारे में भी लोगों को जागरूक किया ।यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलता रहा इस मौके पर गांव के ही एक्स आर्मी श्री प्रेमचंद जी ने डॉ पुष्पेंद्र वर्मा की इस सेवा भाव की भूरी -भूरी प्रशंसा की और उन्होंने इस मौके पर अपने शरीर को मरणोपरांत दान करने की शपथ ली ।इस पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हम सब लोगों को इस तरह के “ऑर्गन डोनेशन” के लिये अपने आप को समर्पित करना चाहिए ।क्योंकि इस तरह अपने शरीर को अपने अंगों को दान करने के बाद मर कर भी आदमी इस दुनिया में जिंदा रहता हैऔर दूसरों को जीवन दान मिलता है। गांव के गणमान्य लोगों श्री रमेश चंद, श्री हंसराज , श्री पृथ्वी चंद , श्री अजय कुमार , श्री नरेंद्र ठाकुर ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और फैन क्लब के सभी आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया और उनसे आग्रह किया कि इस तरह के कैंप आप हमारे पंचायत में लगाते रहे।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने बताया कि यह ग्राम पंचायत धरोग के अंदर हमारा कोविड-19 दौरान तीसरा स्वास्थ्य शिविर था।