हिमाचल में महंगा हुआ हेली टैक्सी का सफर: चंडीगढ़ से धर्मशाला 336 रुपये, चंडीगढ़ से कुल्लू का 320 रुपये तक बढ़ा किराया।

हिमाचल प्रदेश में हेली टैक्सी का सफर महंगा हो गया है। नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही चंडीगढ़ से धर्मशाला के बीच 336 रुपये और चंडीगढ़ से कुल्लू के बीच का प्रति सवारी किराया 320 रुपये तक बढ़ गया है। शिमला-चंडीगढ़, मंडी-धर्मशाला और शिमला-मंडी के बीच का हवाई सफर 112 रुपये तक महंगा हुआ है। मंडी-कुल्लू और शिमला से रामपुर के बीच 96 रुपये प्रति सवारी किराया बढ़ा है। उड़ान योजना शुरू होने के समय ही प्रति वर्ष सौ रुपये किराया बढ़ाने का पवन हंस कंपनी और सरकार के बीच करार हुआ था।

चंडीगढ़ से धर्मशाला का हवाई सफर शिमला और मंडी होकर होता है। इसी तरह चंडीगढ़ से कुल्लू का हवाई सफर शिमला और मंडी से होकर होता है। इसके चलते इनके किराये में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। शेष राशि जीएसटी के कारण बढ़ी है। शिमला से चंडीगढ़ और शिमला से मंडी के बीच सप्ताह में छह दिन हेली टैक्सी की सेवा दी जा रही है।

रविवार को छोड़कर शेष सभी दिनों बुकिंग करवाई जा सकती है। चंडीगढ़ से धर्मशाला, धर्मशाला से मंडी, शिमला से रामपुर के बीच मंगलवार, बुधवार और वीरवार को हेली टैक्सी की उड़ान होती है। चंडीगढ़ से कुल्लू और मंडी से कुल्लू के बीच सोमवार, शुक्रवार और शनिवार के बीच हेली टैक्सी सेवा चलती है।

संजौली हेलीपोर्ट के लिए अभी करना होगा इंतजार
जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे की जगह राजधानी शिमला के बीच स्थित संजौली हेलीपोर्ट से अभी हेली टैक्सी के लिए और इंतजार करना होगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से अभी संजौली हेलीपोर्ट को उड़ान की मंजूरियां नहीं दी गई हैं। डीजीसीए के निरीक्षण के बाद ही सेवा शुरू होगी।

रूट    किराया पहले    किराया अब (रुपयों में)
कुल्लू-चंडीगढ़    6500    6820
चंडीगढ़-धर्मशाला    5700    6036
चंडीगढ़-शिमला    3665    3777
शिमला-मंडी    3665    3777
मंडी-धर्मशाला    3665    3777
मंडी-कुल्लू    3155    3251
शिमला-रामपुर    3155    3251