HomeUncategorizedहिम अकादमी ने पुरस्कृत किया अपने होनहार विद्यार्थियों को

हिम अकादमी ने पुरस्कृत किया अपने होनहार विद्यार्थियों को

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल ने नेशनल साइबर ओलंपियाड, इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलंपियाड और 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इंटरनेशनल सोशल स्टडी ओलंपियाड में अक्षज शर्मा, ईशान शर्मा, हर्षित वर्मा ने स्वर्ण पदक एवं
शाश्वत शर्मा, सादिक निरंकारी ने विशिष्टता स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इंटरनेशनल साइबर ओलंपियाड में ईवीयाना राज सिंह, सुहानी राणा, नमन जैन, आयुष्मन सिंह, विवान राजपूत, आदवन कालिया, अर्शिया राणा, विवान देव ठाकुर, श्रेया शर्मा, अक्षिता शर्मा, सभ्य महाजन, अभिनंदन कुमार वर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त कि या और शाश्वत शर्मा, साव्या, शहनाया, अवनी शर्मा, ईशान शर्मा, अर्श शर्मा ने विशिष्टता स्वर्ण पदक प्राप्त किया । विद्यालय प्रबंधन ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों
एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!