हाल ही में आयोजित जिला स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन अंडर- 19 उच्च माध्यमिक विद्यालय (बदारन) में 1 से 3 अक्तूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में श्लोकोच्चारण , फोक सॉन्ग तथा इंस्ट्रूमेंटल संगीत, ग्रुप सॉन्ग जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इसमें ग्रुप सॉन्ग( राग ) तथा फोक सॉन्ग (छात्रा वर्ग ) में द्वितीय स्थान तथा फोक सॉन्ग सोलो व इंस्ट्रूमेंटल संगीत में (छात्र वर्ग) में प्रथम स्थान तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण में एंजेल व वर्तिकामहाजन ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तर के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया। विद्यालय मेंआज विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें अकादमिक प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमांशु शर्मा, समन्वयक श्रीमती शशि वाला, श्रीमती कंचन लखनपाल तथा मनीषा मरवाह व समस्त हिंदी व संस्कृत अध्यापकों ने इन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।