हिम अकादमी पब्लिक स्कूल ( विकास नगर) में जे o ई o, एडवांस, जेईई मेन, नीट, एनo डीo ए o, क्लैट, सेट मैं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 15 जून, 2024 को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए 30 छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I जिसमें उन सभी विद्यार्थियों को अभिभावकों सहित आमंत्रित किया गया । इस सम्मान समारोह में विद्यालय चेयरमैन श्री आरo सीo लखनपाल ,वाइस चेयरपर्सन
श्रीमती चंद्र प्रभा लखनपाल, विद्यालय निदेशक श्री पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमांशु शर्मा, वाइस प्रिंसिपल श्री अश्विनी कुमार प्रधानाचार्या हीरानगर श्रीमती शशि वाला, विद्यालय समन्वयक श्रीमती कंचन लखनपाल, श्रीमती मनीषा मारवाह, श्रीमती विनीता गुप्ता, छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री संजीव ठाकुर, कोचिंग कोऑर्डिनेटर श्री भाग सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सुश्री प्राकृत लखनपाल, श्री रोहित अग्निहोत्री, श्री संजय, श्री हरदीप, श्री क्षितिज धवन, श्रीमती मृदुला, श्री अमित, शिवानी ठाकुर, श्रीमती पारुल सौंधी कालिया, श्री प्रवेश ठाकुर, श्री सुजान सिंह ढटवालिया, श्रीमती आरती देवी तथा श्री संतोष, श्री रोहित शर्मा उपस्थित रहे। इन सभी में जेईई एडवांस एंड मेन- 2, जेईई मेन एनडीए 2, नीट जेईई मेन 03, जेईई मेन 1, जेईई एडवांस एंड मेन एन डीए 02, नीट में 18, सैट -01, क्लैट -01, उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इन सभी विद्यार्थियों में पुष्पित जसवाल, रुहानी, अन्वेषिका शर्मा, पलक, सात्विक जसवाल, श्रुति शर्मा, कशिश ठाकुर, रिया ठाकुर, प्रिया, महक भारती, अंशुमान कुमार, आकृति शर्मा, महक, कृतिका राज, मिस्टी जरियाल, नंदिनी शर्मा, श्रेया ने नीट में सफलता
हासिल की। साक्षी चौहान, रिधिमा ठाकुर, शिखा और ताशी अंग्मो। इसके साथ ही जेईई ( मेन )उपलब्धि हासिल करने वालों में अरुष बिष्ट, अच्युत कृष्णा, अंशुल भारद्वाज, प्रद्युम्न ठाकुर, राहुल चाडक, सूर्यांश शर्मा और अर्शिता को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसकी अतिरिक्त क्लैट में सूर्यांश और
अधिमान जगोता को भी सम्मानित किया गया। उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से एलoई oडीo तथा स्मार्ट वॉच, प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अभिभावकों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय द्वारा सभी अतिथियों व अभिभावकों को गौरवान्वित करते हुए स्वादिष्ट दोपहर का भोजन भी भरोसा गया। कार्यक्रम के अंत में कोचिंग समन्वय श्री भाग सिंह तथा वरिष्ठ संकाय अधिकारियों ने कार्यक्रम के महत्व को बढ़ा दिया और छात्रों की उपलब्धियों को बढ़ावा देने में स्कूल प्रशासन द्वारा प्रदान किए
गए समर्थन और मार्गदर्शन पर प्रकाश डाला।