जेईई मेन 2025 में हिम अकादमी के विद्यार्थियों ने लहराया जीत का परचम
हिम अकादमी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर
अपनी उत्कृष्टता साबित की। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 55 से अधिक छात्रों ने शानदार पर्सेंटाइल अर्जित
कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कृष शर्मा ने 99.52 पर्सेंटाइल के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि अर्श शर्मा (99.17), कृष धमालू
(97.21) और काव्या सूद (96.69) ने भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की। अन्य शीर्ष प्रदर्शन करने वालों
में शिवांश सूद (96.46), समीर (96.35), तेंजिन निमा (94.43), कार्तिकेय (94.01), दिव्यांश (91.26),
आदित (91.05), संचित (90.89), क्षितिज (90.63), आदित्य मोदगिल (90.31), रुद्रांश (90.26) और
अदित्य राणा (90.06) शामिल हैं।
विद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. आर.सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सी.पी. लखनपाल, निदेशक
इंजीनियर पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु
शर्मा, उप-प्रधानाचार्य श्री अश्विनी शर्मा, डीएसडब्ल्यू श्री संजीव ठाकुर, अकादमिक समन्वयक श्रीमती
विनिता गुप्ता, श्रीमती कंचन लखनपाल, श्रीमती मनीषा मारवाह, श्री प्राकृत लखनपाल, छात्र कल्याण के
उप-डीन श्री कमल कुमार और हिम अकादमी कोचिंग समन्वयक श्री भाग सिंह, सेंटर हेड श्री संतोष
ठाकुर, श्री सुम्मी शर्मा, श्रीमती बिंदु शर्मा और श्रीमती सीमा राणा ने छात्रों और शिक्षकों को इस
अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हिम
अकादमी का इंटीग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभा रहा है।
विद्यालय के निदेशक, इंजीनियर पंकज लखनपाल ने कहा कि हिम अकादमी शिक्षा में उत्कृष्टता और
करियर-केंद्रित शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेगा, जिससे छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के
लिए पूरी तरह तैयार किया जा सके।