हिमाचल बजट 2025: खोखले वादों का पिटारा साबित हुई कांग्रेस सरकार – अनुराग ठाकुर
17 मार्च 2025, हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को दिशाहीन और खोखले वादों से भरा बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट पेश कर केवल औपचारिकता निभाई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि आर्थिक आपातकाल के बीच इन घोषणाओं को लागू करने के लिए धन कहां से आएगा।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने आज एक बार फिर हिमाचल की जनता को छलने का काम किया है। यह बजट पूरी तरह से निरर्थक वादों का पिटारा है। आर्थिक आपातकाल लगाने के बाद अब मुख्यमंत्री ने केवल दिखावे के लिए बजट पेश किया है। कांग्रेस सरकार हिमाचल को पूरी तरह केंद्र सरकार के सहारे छोड़ चुकी है और अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है। मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि बजट में की गई घोषणाओं के लिए फंड की व्यवस्था कहां से की जाएगी?”
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) की चर्चा तो की, लेकिन पिछली बकाया किस्तों पर चुप्पी साध ली। 6वें वेतन आयोग पर भी सरकार का कोई ठोस रुख नहीं दिखा। पीडी मल्टी टास्क वर्कर, वेटरिनरी असिस्टेंट, चौकीदार और मिड-डे मील वर्कर्स जैसे कर्मचारियों के हक को लेकर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों से पहले किए गए बड़े-बड़े वादे और झूठी गारंटियां अब जनता के सामने उजागर हो रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि बजट में जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कोई ठोस प्रावधान क्यों नहीं किया गया।
कुल मिलाकर, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के बजट को केवल खोखले वादों और दिखावे की राजनीति करार देते हुए इसे हिमाचल प्रदेश के लिए दिशाहीन बताया।