हिमअकादमी पब्लिक डे बोर्डिंग कम रेजिडेंशियल स्कूल" विकास नगर ने नई दिल्ली में एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2023-24 में "हिमाचल प्रदेश का नंबर वन स्कूल का खिताब जीता। प्रमुख समन्वयक श्रीमती शशि बाला और
श्रीमती भारती शर्मा ने स्कूल की ओर से नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया। निदेशक श्री पंकज लखनपाल, प्राचार्या श्रीमती नैना लखनपाल और प्राचार्या (अकादमिक) डॉ.हिमांशु शर्मा ने शैक्षिक उत्कृष्टता के इस शिखर को हासिल करने वाले सामूहिक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। यह मान्यता समग्र शिक्षा के प्रति स्कूल के समर्पण को दर्शाती है और शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए नए मानक स्थापित करती है।