कमल गौतम के निलंबन पर हिन्दु समाज नाराज।

हमीरपुर। प्रदेश में कुछ मुसलमानों द्वारा विभिन्न प्रकार की अवैध रूप से की जा रही गतिविधियों पर प्रदेश का हिन्दु समाज नाराज है। प्रदेश में हिन्दुओं को जागृत करने में लगे हुए कमल गौतम के राजकीय सेवा से निलंबन करने का हिन्दु समाज ने कड़ा विरोध जताया है।
कमल गौतम के निलंबन पर हिन्दु जागरण मंच के जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने प्रैस विज्ञप्ति में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जो व्यक्ति हिमाचल में मुसलमानों द्वारा लव जिहाद,जमीन जिहाद,आर्थिक जिहाद व अन्य प्रकार के जिहादों को अंजाम देकर देव भूमि की संस्कृति को प्रभावित होने से बचाने के लिए समाज को जागृत कर रहे हैं तथा लव जिहाद की शिकार बच्चियों को बचाकर उनके परिवारों को सुरक्षित सौंपने का कार्य करने में लगे हुए हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध वर्तमान सरकार उन्हें राजकीय सेवा से निलंबित करने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मनोहर लाल हत्याकांड के बाद 8 दिन तक सरकार तथा प्रशासन मौन व्रत धारण किए रहा परंतु जब कमल गौतम अपनी टीम के साथ मनोहर लाल के घर पहुंचे तो प्रशासन कि नींद से जागा।तब एफआईआर दर्ज की गई।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कमल गौतम का निलंबन को निरस्त किया जाए।